0 मड़िहान तहसील के गरीबो के स्वास्थ्य को लेकर संजीदा है ओम साईं विंध्य विकास ट्रस्ट
0 पैसे के अभाव में कोई व्यक्ति इलाज से वंचित ना रह पाए, यह हमारा संकल्प है: डॉ. जगदीश सिंह पटेल
मिर्जापुर।
ओम साईं विंध्य विकास ट्रस्ट की ओर से संचालित मड़िहान तहसील के पास भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की टीम ने प्रथम ऑपरेशन किया। अटारी गांव निवासी धनेश्वर प्रसाद 7 माह से पित्ताशय की थैली में पांच पथरी थी, जिसके कारण परेशान रहते थे। 8 मई को हॉस्पिटल के शुभारंभ के अवसर पर धनेश्वर आए और हॉस्पिटल की व्यवस्था व कुशल सर्जन डॉक्टर एके सिंह से परामर्श लिए तो सर्जन द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन के बिना आराम नहीं होगा।
इस पर धनेश्वर 55 वर्ष ने 13 मई को अस्पताल में दाखिला लिया और 14 मई को उनका ऑपरेशन डॉक्टर ए के सिंह एमबीबीएस डीएनबी के कुशल नेतृत्व में हॉस्पिटल का प्रथम ऑपरेशन किया गया। धनेश्वर प्रसाद ने सकुशल 5 दिनों में चलना फिरना प्रारंभ कर दिया।
https://youtu.be/QvEVZaCS2eo
19 मई को छुट्टी हो गई। हॉस्पिटल के संरक्षक डॉक्टर दितीय मालवीय डॉ. जगदीश सिंह पटेल के द्वारा बताया कि मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के निर्माण में मेरा उद्देश्य है कि पैसे के अभाव में कोई व्यक्ति इलाज से वंचित ना रह पाए एवं पिछड़ा क्षेत्र होने की वजह से लोग अत्याधुनिक चिकित्सा से दूर ना रहे।
इसके लिए हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के गरीब व अन्य लोगों को निशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के इलाज की सुविधा दिलाने के लिए प्रयास कर रहा हूं। जल्द से जल्द कार्ड धारकों को सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ मिले। जगदीश सिंह द्वारा प्रथम ऑपरेशन मरीज को मिठाई खिलाकर एंबुलेंस से अटारी गांव के लिए भेजें। इस अवसर पर डॉक्टर एके सिंह सर्जन, डॉक्टर प्रियंका सिंह सर्जन, डॉक्टर चंद्रा सिंह डेंटल, डॉक्टर एचएन सिंह व प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी, सुनैना, पल्लवी, ज्योति, अंजलि आदि उपस्थित रहे।