– एडीएम के नेतृत्व में संयुक्त रूप से की गई करवाई
– जिला प्रशासन की करवाई से मचा रहा हड़कंप
– ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध रातभर अभियान चलाया गया, इसमें 32 ओवरलोड ट्रको को संबंधित थानों में निरूद्ध कराया गया
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देशन में गठित टीम सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान चलाया। उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार, एआरटीओ विवेक शुक्ला, खान अधिकारी केके राय, आशीष द्विवेदी की अलग-अलग टीम ने रात्रि गश्त में एक साथ जनपद के विभिन्न मार्गों पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान उप खनिजों का अवैध परिवहन एवं ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जांच की गई। पकड़े गए वाहनों में 11 करनपुर चौकी, 15 पड़री थाना, 05 गैपुरा थाना, 01 कजरहट थाना आदि में बंद कराया गया।
अवैध प्लाटिंग पर गरजा जिला प्रशासन का बुल्डोजर, मचा हड़कंप
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण श्री विनय कुमार सिंह ने ग्राम/ मौजा-कंतित स्थित आराजी सं० 1144 / 2 1143 1144 व 1145 तथा अन्य आस-पास के आराजियात पर निकट इन्द्रावती हास्पिटल मुख्य प्रयागराज रोड से सटे उत्तर तरफ काश्तकारों तथा इनके अन्य अज्ञात सहयोगियों द्वारा बगैर ले-आउट मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग करने के कारण तथा पूर्व में जारी ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में आज प्राधिकरण एवं राजस्व की संयुक्त टीम तथा थाना विन्ध्याचल के पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल पर जे०सी०बी० द्वारा ध्वस्तीकरण कराया गया। इसी प्रकार मौजा-कंतित स्थित आराजी सं०. 683 / 1 683 / 4, 683 / 7, 683 / 9 तथा आसपास के अन्य आराजियात पर सगरा निकट डुईया शहीद मजार के पास प्रयागराज मुख्य मार्ग से सटे दक्षिण लगभग 300 मीटर पर काश्तकारों तथा इनके सहयोगी श्री अजय शुक्ला व अज्ञात सहयोगियों द्वारा स्थल पर बगैर ले-आउट मानचित्र स्वीकृत कराए किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के कार्य को रुकवाया गया।
उक्त के आलोक में जन सामान्य को यह भी अवगत कराना है कि भवन / भूखण्ड / प्लाट कय किए जाने से पूर्व यह सुनिश्चित हो लें कि सम्बन्धित कालोनियों / स्थलों का ले आउट / भू विन्यास / प्लाटिंग मानचित्र विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत है या नहीं, अन्यथा की दशा में नियमानुसार विकास प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली ध्वस्तीकरण आदि की कार्यवाही से किसी भी प्रकार की क्षति नुकसान इत्यादि के लिए मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण उत्तरदायी नहीं होगा।
ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 23 मई 2022
मीरजापुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कुलदीप मिश्र ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश संख्या-06/2018/190/64-2-2018-1 (68)/2006, दिनांक 27 फरवरी 2018 के अनुपालन में निर्देशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 360 दिनांक 10 मई 2022 द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में संचालित होनी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिये जाने हेतु आवेदन किया जा सकता है। आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 16 मई 2022 से 23 मई 2022 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाईट इंबाूंतकूमसंितमनच.हवअ.पद या वइबबवउचनजमतजतंपदपदह.नचेकब.हवअ.पद पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश / समय-सारिणी उक्त वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।
आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाईन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धि विवरण सहित विकास भवन स्थिति अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कमरा संख्या-51 में दिनांक 25 मई 2022 साथ 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी में उपलब्ध करायी जायेगी। ताकि संस्था द्वारा आनलाईन आवेदन में भरी गई सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।
जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी बीएस की अध्यक्षता में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिसमें शासन की विशेष प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तावित अमृत सरोवर के क्रियान्वयन हेतु 01 हे० से कम क्षेत्रफल वाले चयनित 81 तालाबों की सूची विकास खण्डवार प्रस्तुत किया गया तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा 10 से अधिक क्षेत्रफल के तालाबों को भी समिति में प्रस्तावित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत एवं अन्य विभागों को भी तालाब जिर्णोद्वार जल संचयन सम्बन्धी कार्ययोजना को समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये भूगर्भ जल विभाग द्वारा प्रस्तुत की गयी अतिदोहित विकास खण्ड कोन, किटिकल विकास खण्ड सौखड़ एवं मझवाँ एवं समीकिटिकल विकास खण्ड नगर एवं छानबे हेतु प्रस्तुत विकास खण्ड वार योजना को विभागवार कार्य किये जाने के निर्देश भी दिये गये। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अनुमति से अधिशासी अभियन्ता, लघु सिचाई द्वारा धन्यवाद झापित करते हुये बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। इस दौरान बैठक में अनय मिश्रा, परियोजना निदेशक, मो० नफीस उपायुक्त श्रम-रोजगार, अशोक कुमार उपाध्याय, उप कृषि निदेशक श्री पी०एस० त्रिपाठी प्रभागीय वनाधिकारी आदि उपस्थित रहे।