मीरजापुर।
शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतो एवं समस्याओ का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील लालगंज में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा आये हुये फरियादियो की समस्याओ को सुना गया तथा उसको त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को प्रेषित किया गया। तहसील लालगंज में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 181 से अधिक प्रार्थपा पत्र प्राप्त हुये जिसमें जिलाधिकारी द्वारा द्वारा 09 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को प्रेषित करते हुये निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्रूतारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराया जाय।
कुछ फरियादिया के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गये प्रार्थना पत्रो का प्राप्ति रसीद नही दी जा रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तहसीलदार लालगंज से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये निर्देशित किया सम्बन्धित सहायक पटल के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। तहसील दिवस में अधिकारियो/उपस्थित लेखपालो को सम्बोधित करते हुये किसी भी पैमाइश के मामले में लेखपाल केवल पैमाइश करके अपने कार्य को इतिश्री न समझे बल्कि पैमाइश के बाद सम्बन्धित को कब्जा भी दिलवाना सुनिश्चित कराये। पूर्व के तहसील दिवस में निस्तारित किये गये प्रार्थना पत्रो के 10 फरियादियो से जिलाधिकारी द्वारा उनके मोबाइल पर वार्ता कर निस्तारण के गुणवत्ता का फीडबैक लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि फीडबैक संतोषजनक नही पाया गया।
जिलाधिकारी द्वारा लेखपालो को चेतावनी देते हुये कहा गया कि 15 दिन बाद पुनः निस्तारण के प्रकरणो से सम्बन्धि फरियादियो से फीडबैक लिया जायेगा यदि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नही पाया गया तो सम्बन्धित लेखपाल/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारिण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायत कर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके नहीं आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी भी करें। उन्होंने धारा 24 के मामले की आख्या की रिपोर्ट तलब किए जाने की का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक सार्वजनिक स्थान पर हुए अतिक्रमण की आख्या रिपोर्ट का संज्ञान लेने की बात कही। कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के प्रकरण के निस्तारण के बाद शिकायत कर्ताओं से सीधे वार्ता करेंगे।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को के समक्ष स्पष्ट रूप से बताया कि लालगंज के अधिकतर मामले अवैध अतिक्रमण से जुड़े हुए हैं। वादी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर चितरवार गांव के 12 लोगों के खारिज किए गए जमीन पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किए जाने का निर्देश दिया। बल्हिया कला निवासी विपिन तिवारी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव में प्राथमिक विद्यालय खोले जाने की मांग किया। दुबार कला नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर चिकित्सक की नियुक्ति करने की राम तिवारी व सत्यकाम दुबे ने किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग का प्रकरण निस्तारण के लिए सीएमओ को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी बीएस, प्रभागीय वनाधिकारी श्री पी0एस0 त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह, तहसीलदार शशांक शेखर राय, परियोजना निदेशक मनरेगा मोहम्मद नफीस, खंड विकास अधिकारी रमाकांत सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा पुष्टाहार निर्माण इकाई का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज हलिया विकास खण्ड के ग्राम महुगढ़ में कान्हा प्रेरणा महिला लघु उद्योग द्वारा संचालित पुष्टाहार निर्माण इकाई (टेक होम राशन) प्लांट का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्लांट का निरीक्षण किया गया तथा इसके उत्पादन क्षमता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस अहमद ने जिलाधिकारी को पूरे प्लांट का निरीक्षण कराया गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि यह पुष्टाहार निर्माण इकाई प्रदेश का आठवां प्लांट है।
उन्होने बताया कि जनपद में इस तरह के चार प्लांट लगाये जाने है जिसमें सिटी, हलिया, पटेहरा कला एवं छानबे विकास खण्ड में स्थापित किया जाना है, जिसमें से हलिया विकास खण्ड के ग्राम सभा महुगढ़ टेक होम राशन प्लांट का शुभारम्भ आज किया गया शेष तीनो विकास खण्डो मे प्लांट निर्माणाधीन हैं। उन्होने बताया कि महुगढ़ हलिया के इस प्लांट से विकास हलिया कोन एवं लालगंज में पुष्टाहार की आपूर्ति की जायेगी यह भी बताया कि जनपद में निर्माणाधीन प्रत्येक प्लांट से 03-03 विकास खण्डो में पुष्टाहार की आपूर्ति की जायेगी। जनपद चारो प्लांट के स्थािपत होने से अब बाहर से पुष्टाहार मंगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी तथा इन प्लांटो से गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार समय से केन्द्रो पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होने बताया कि इस प्लांट से 03 से 06 वर्ष के बच्चो के लिये व्यंजन/ पोषाहार तैयार किये जायेगे जिसमें आटा बेसन की बर्फी प्रीमिक्स एवं दलिया मंूग दाल खिचड़ी तैयार किया जायेगा।
25 एवं 28 मई 2022 को जन कल्याणकारी योजनाओ के जागरूकता सम्बन्धी शिविर का आयोजन
0 विभागीय अधिकारियो कर्मचारियो को उपस्थित रहने का मुख्य विकास अधिकारी ने दिया निर्देश
मीरजापुर।
शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित शिविर आयोजित कर योजनाओ के बारे में आम जन मानस में जागरूकता एवं जानकारी के लिये दिनांक 25 एवं 28 मई 2022 को विकास खण्ड मझवा एवं 28 मई 2022 विकास खण्ड कोन में पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 02 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने, आपदा प्रबन्धन, अग्निश्मन विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, उपायुक्त मनरेगा, पंचायत विभाग, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा संचालित पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ से सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा है कि कोविड-19 नियमो का अनुपालन करते हुये शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर जन मानस को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धि उपर्यक्त समस्त योजनाओ के बारे में जागरूकता हेतु विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेंगे।