विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

यूपी एक्साइज स्कैनर मोबाइल एप डाउनलोड कर नकली, अपमिश्रित शराब की कालाबाजारी पर कसे शिकंजा

0 शराब असली या नकली पहचान बताएगा मोबाइल
0 प्रणाली से आम जनमानस को मिलेगी सुरक्षा
मिर्जापुर। 
 पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारीगण अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से यूपी एक्साइज स्कैनर मोबाइल एप डाउनलोड कर अनुपालन करने के निर्देश दिए गए।
 उपरोक्त क्रम में अवैध शराब की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने एक मोबाइल एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से आम लोग शराब की बोतल पर अंकित होलोग्राम को स्कैन कर असली और नकली की पहचान कर पाएंगे। इसके साथ ही शराब किस प्रदेश व कहां बनी है इसकी जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।
      इस प्रणाली के तहत ठेके पर जाने वाली शराब की पेटियों और बोतलों पर क्यूआर कोड अंकित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आम जन को सुरक्षा प्रदान करने व शराब की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए यूपी एक्साइज स्केनर मोबाइल एप तैयार किया है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकता है।
इस एप के माध्यम से आम लोग शराब की बोतलों पर अंकित बार कोड को स्कैन करने के बाद पता कर सकते है कि शराब असली है या नकली। अंग्रेजी और देशी दोनों प्रकार की शराब पर यह खास किस्म का होलोग्राम है। जिसके द्वारा शहरी हो या ग्रामीण व्यक्ति कोई भी आसानी से असली और नकली शराब में फर्क जान सकता है। इससे लोगों को शारीरिक नुकसान नहीं होगा।
नकली शराब के सेवन से होने वाले हादसों पर लगेगा अंकुश 
नकली शराब के सेवन से लोगों की मौत की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। इस मोबाइल एप के माध्यम से लोग असली और नकली शराब की पहचान कर ऐसे हादसों का शिकार होने से भी बच सकेंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!