0 4 से 6 जून को सोनीपत (हरियाणा) मे नेशनल मे करेंग प्रतिभाग
0 राजपुत स्पोर्ट अकादमी के कोच बिरेंद्र सिंह की अटूट परिश्रम का परिणाम
मिर्जापुर।
यूथ गेम्स एसोशिएशन आफ उत्तर प्रदेश की ओर से स्टेट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 21 और 22 मई को उचांहार रायबरेली के एनटीपीसी स्टर्पोट स्टेडियम मे आयोजित किया गया। कानपुर, मिर्जापुर, बरेली, प्रयागराज, रायबरेली, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर के खिलाडियो ने प्रतिभाग किया। मिर्जापुर जिले की तरफ से राजपुत स्पोर्ट अकादमी के खिलाडियो ने निम्न खेलों में भाग लिया और जीत हासिल किया। अकादमी के कोच बिरेंद्र सिंह ने खुशी जताई है।
मिर्जापुर की फुटबाल टीम मे आकाश गहलोत, रितिक गोस्वामी, श्रवण पंडित, अबुल कलाम सदाब, सौरव कुमार की टीम ने 4-1से सुल्तानपुर की टीम को हराया और मेडल पर कब्जा किया।
क्रिकेट टीम ने 90 रनो से बरेली कि टीम को हराया। बालिबाल मोईरफना और 100 मीटर दौड में अंडर 16 मे सनी यादव ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और 100 मीटर दौड़ में अभय शर्मा, अंडर -17 मे गोल्ड पर कब्जा किया। अकादमी के कोच बिरेंद्र सिंह ने सभी खिलाडियो को बधाई दिया।
बताया कि सभी खिलाड़ी जून के 4 से 6 तारीख को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं, जो कोच बिरेंद्र सिंह के साथ 4 और 6 जून को सोनीपत (हरयाणा) के लिए जाएगे। मिर्जापुर के खेल जगत सभी कोच और खिलाडियो ने मिर्जापुर स्टेशन पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और जीत के लिए शुभकामनाए और अशिर्वद प्रदान किया।
लगातार मिर्जापुर से राजपूत स्पोर्टस अकादमी की तरफ से खिलाडियो ने निरंतर जीत हासिल की है और मिर्जापुर जिले का नाम रोशन किया है। यह अकादमी के कोच बिरेंद्र सिंह की अटूट परिश्रम का परिणाम है, जिससे खिलाडी़ अपने लछ्य को प्राप्त कर रहे हैं।