0 130 से 135 दिनों में पक कर तैयार होता है सुपर अहान
0 एक बाली में लगते हैं 550 से 600 दाने
मिर्जापुर।
पिछले 2 वर्षों से आई हुई कंपनी पारस मणि सीड्स प्राइवेट लिमिटेड की धान की वैरायटी सुपर अहान आजकल पूर्वांचल में धमाल मचाए हुए हैं। पिछले साल जिन लोगों ने सुपर अहान लगाया। उन लोगों का मानना है कि धान की पैदावार तो अच्छी है ही, साथ में खाने में इतना स्वादिष्ट है कि हम लोग धीरे-धीरे सारे धानो की खेती के साथ सुपर अहान की खेती चालू करते जा रहा है।
आजमगढ़, मऊ, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, बस्ती मे तो सुपर अहान ने धमाल मचाया हुआ है। पिछले साल के एक किसान रवि सिंह ने 4 एकड सुपर आहान लगया था। उन्होंने 120 क्विंटल धान 4 एकड़ में काटा। इसके बाद पूरा गांव उनसे पूछने लगा कि यह कौन सा धान है।
रवि सिंह सुपर अहान की खेती करके इतना संतुष्ट हुए कि उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया और संबंधित अधिकारी को अपने यहां बुलाया और गांव में स्वयं एक गोष्ठी का आयोजन कराया। फिर उस गोष्ठी में बताया कि मैंने किस कंपनी का धान लगाया था, जिसे आज पूरा गांव पूछ रहा है पूरा शहर पूछ रहा है। रवि सिंह गोरखपुर के रहने वाले है।
सुपर अहान 130 से 135 दिनों में पक कर तैयार होता है। इसकी एक बाली में 550 से 600 देने लगते हैं और दाना छूटने में आसान है। इसके चावल में टूटने की समस्या नहीं के बराबर है और खाने में स्वादिष्ट है।