मिर्जापुर

पहाड़ी ब्लाक प्रमुख ने गोवंश आश्रय स्थल को किया 40 कुंतल भूषा दान

पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम सभा महुआरी स्थित गोवंश आश्रम स्थल में शुक्रवार को बेसहारा गोवंश के भरण-पोषण के लिए पहाड़ी ब्लाक के प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय ने 40 कुंतल भूषा गोशाला में दान दिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अपील पर गोशाला में बेसहारा गोवंश के भरण पोषण के लिये भूसा दान देने की अपील की गई थी।
ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी के बातों को संज्ञान में रखते हुए व पषुओ का सेवा किसी सेवा धर्म से कम नही है। गौशाला के गोवंशों के भरण पोषण के लिए चारा सबसे बड़ी आवश्यकता है। जन सहयोग के बिना भरण पोषण को पूरा करना संभव नहीं है।
इस मौके पर एडीओ आईएसबी राजाराम उपाध्याय, महुआरी प्रधानपति कल्लू जायसवाल, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र पांडेय, शैलेन्द्र कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमलेश सिंह, संजय पांडेय, निर्भय दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!