धर्म संस्कृति

हज यात्रियों को हज के अरकान बताने मिर्जापुर मे 29 मई, भदोही में 31 मई और सोनभद्र मे 28 मई को होगे प्रशिक्षण

मिर्जापुर।
उ0प्र0 राज्य हज समिति के सदस्य एडवोकेट हाजी अमानुल्लाह अन्सारी ने बताया कि हज यात्रियों को हज के अरकान बताने के लिये शासन की गाईड लाईन्स के मुताबिक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन जनपद मिर्जापुर में सरकार द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्र मदरसा अरबिया में ट्रेनर मौलाना नजम अली प्रधानाचार्य द्वारा प्रशिक्षण 29 मई को समय 10:00 बजे प्रातः से प्रारम्भ किया जायेगा।
         इस वर्ष प्रति हज आवेदक खर्च-390,350/-रूपया आयेगा इस खर्च की पहली किश्त 81,000/- रूपया, दूसरी किश्त 1,20,000/- रूपया कुल 2,01,000/- रूपया जमा कर चुके है। अब तीसरी किश्व में प्रति हाजी 1.39,350/- रूपये का भुगतान करना है। इसके अलावा सरकारी माध्यम से कुर्बानी कराना चाहते है, तो उसके लिये 16.747/- रूपया अलग से बकाया स्कम में शामिल करके जमा करना है। कुर्बानी का कूपन प्राप्त हो जायेगा।
   इस प्रकार कुल 2.06.097/- रूपया हर हाल में 31 मई 2022 तक हज कमेटी ऑफ इण्डिया के निर्धारित बैंक चालान से जमा करना है। इसके अलावा जो हाजी सरकारी माध्यम से कुर्बानी नहीं करना चाहते हैं, वे कुर्बानी वाला रकम न जमा करें खुद अपने पैसे से मक्का में जानवर खरीदकर कुर्बानी कर सकते है। प्रत्येक हज यात्री को इसी जमा रकम के बदले सकदी रियाल 2100 लखनऊ हवाईअड्डा पर दिया जायेगा।
  अन्य विस्तृत जानकारी के लिये हज ट्रेनर हाजी मौलाना नजम अली से सम्पर्क कर सकते हैं। बताया कि जनपद सोनभद्र के हाजी आवेदक का प्रशिक्षण कैम्प राबर्टसगंज मेन रोड जामा मस्जिद में दिनांक 28 मई 2022 को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया गया है।
हर हज यात्री को कोविड-19 का टीका एवं अन्य टीका वैक्सिनेशन इत्यादि जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लगवाया जाकर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रशिक्षण केन्द्र से उपलब्ध कराया जायेगा। जनपद भदोही में 31 मई को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!