0 आठ एवं पंद्रह अप्रैल को स्कूली वाहनों की जॉच/निरीक्षण हेतु विशेष जॉच कैम्प का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर ।
नगर सहित जिले के तमाम स्कूलों के लिए जरूरी खबर यह है कि वह 15 अप्रैल तक अपने वाहनों का फिटनेस करा कर आरटीओ विभाग से प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो संचालित स्कूलों के खिलाफ शुरू किए जा रहे अभियान में कड़ी कार्यवाही की जाएगी और बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। स्कूल वाहनों की फिटनेस के लिए परिवहन विभाग ने अप्रैल महीने की दो तिथियां मुकर्रर की है। इन तिथियों को नगर सहित जनपद के सभी विद्यालय जो स्कूल वाहन का संचालन करते हैं, अपना फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आरटीओ डॉ0 ए0 के0 गुप्ता ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं परिवहन विभाग द्वारा स्कूल वाहनों हेतु तय किये गये मानकों के अनुरूप स्कूल वाहनों का संचालन नगर समेत जनपद के ग्रामीण अंचलो मे सुनिश्चित कराने के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा आठ एवं पंद्रह अप्रैल को स्कूली वाहनों की जॉच/निरीक्षण हेतु अभियानात्मक कार्यवाही के तहत विशेष जॉच कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
आरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्कूल प्रबंधन/प्रधानाचार्य अपने अधीन संचालित स्कूल वाहनों को मानक के अनुरूप ठीक कराकर उपरोक्त तिथियों में स्कूल वाहनो का निरीक्षण कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करे। बताया कि उक्त दो दिवसीय अभियान के बाद भी जिन वाहनों द्वारा जॉच प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर लिया जायेगा। ऐसे वाहनों के प्रति मार्ग पर चेकिंग के दौरान कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार की चेकिंग की कार्यवाही से स्कूल प्रबंधन/बच्चों को होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए वह स्वयम पूर्ण ज़िम्मेदार होगे। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए एआरटीओ प्रशासन अल्का शुक्ला/आरटीओ प्रवर्तन से संपर्क किया जा सकता है।