शुभकामनाये

विभिन्न शैक्षिक तथा ग़ैरशैक्षिक उपलब्धियों के लिए एमबीए व बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र हुए सम्मानित

0 छात्रों को देशहित में उद्यमी बनकर रोज़गार प्रदान करने की दी सलाह
मिर्जापुर।
अभी तो तौली है मिटटीभर ज़मीन, अभी तो तौलना आसमान बाक़ी है” इस उदगार के साथ शनिवार 28 मई को घनश्याम बिनानी एकेडमी आफ मैनेजमेंट साइंसेज प्रांगण में “एक कदम और ..” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल चेयरमैन नगरपालिका परिषद मिर्जापुर और विशिष्ट अतिथि कृष्ण गोपाल चौधरी जिला पंचायत सदस्य रहे।
     समरोह में एमबीए एवम् बीबीए अंतिम वर्ष के छात्रों को विभिन्न शैक्षिक तथा ग़ैर शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। जिनमें मुख्य रूप से बीबीए कोर्स के विश्वविद्यालय स्तर पर जारी मेरिट लिस्ट में स्थान पाए छात्र रहे। अन्य पुरस्कारों की श्रेणी में बेस्ट अटेंडेंस, बेस्ट डिसिप्लिनड, मोस्ट प्लेजेंट पर्सनैलिटी, मोस्ट इंप्रूव्ड, मोस्ट सपोर्टिव, एकेडमी चॉयस, आल राउंडर अवॉर्ड थे।
     मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथि ने छात्रों को  देश के हित में उद्यमी बन कर रोज़गार प्रदान करने की सलाह दी। संस्था की डायरेक्टर प्रो डाॅ जीशान अमीर ने पिछले 3 वर्षों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए  कोविड 19 को चुनौती देते हुए संस्थान मे हुए कार्यक्रम एवं क्रियाकलापों का वर्णन किया।
    इस अवसर पर सभी अभिभावकगण, डॉ वीणा सिंह, डॉ के.के.चौरसिया, डाॅ राजीव अग्रवाल, गोपाल कृष्ण लड्ढा, शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!