शासन के निर्देशनुसार जनपद के थानो पर आयोजित किया गया थाना समाधान दिवस
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पड़री व शहर कोतवाली में पहुॅचकर जनसमस्याओ को सुनकर किया गया निस्तारण
जमीन से सम्बन्धित कई मामलो में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर भेजा गया राजस्व व पुलिस टीम
मीरजापुर। शासन के मंशानुरूप आज जनपद के सभी थानो में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह के द्वारा थाना पड़री एवं शहर कोतवाली में उपस्थित होकर आये हुये जनसमस्याओ को सुना गया तथा जमीन विवाद से सम्बन्धित कई मामलो में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व व पुलिस कर्मियो की टीम तत्काल मौके पर भेजा गया तथा निर्देशित किया गया कि दोनो पक्षो को बुलाकर निस्तारण सुनिश्चित कराते हुये सांय अवगत कराया जाये।
जिलाधिकारी ने सभी लेखपालो को निर्देशित करते हुये कहा कि थाना समाधान दिवसो व सम्पूर्ण समाधान दिवसो में लेखपाल अपना बस्ता एवं अपने क्षेत्र से सम्बन्धित सजरी नक्शा को लेकर अवश्य आये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय। उन्होने यह भी बताया कि निस्तारण की गुणवत्ता शासन स्तर से भी सीधे शिकायतकर्ताओ को फोन करके परखा जा रहा है। यदि गुणवत्ता खराब पायी जाती है अथवा शिकायतकर्ता संतुष्ट नही होता है तो सम्बन्धित को जिम्मेदार मानते हुये उसके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकती हैं। अतएव चकरोड, जमीन विवाद, तालाब कब्जा, अवैध भूमि अतिक्रमण आदि मामलो मे पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
थाना दिवस में सितारा देवी पत्नी होली लाल ग्राम नदिगहना थाना पड़री तथा सितारा देवी के दिव्यांग पुत्र ने जिलाधिकारी को प्रार्थना देकर अवगत कराया कि राजेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी नदिगहना के बीच जमीन व दीवार बनाने को लेकर विवाद है, जिलाधिकारी द्वारा दोनो पक्ष को थाने पर बुलाकर दोनो पक्ष के बातो को सुना गया तथा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक एवं एस0एच0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि टीम बनाकर दोनो पक्षो की उपस्थिति में मौके पर पैमाइश कर नियमानुसार आज ही निस्तारण सुनिश्चित करते हुये सांय तक अवगत कराया जाय।
इसी प्रकार राधा देवी पत्नी सत्यप्रकाश निवासी संगम बिहार कालोनी अवलेशपुर ने प्रार्थना पत्र देते हुये कहा कि ग्राम टौंगा में संक्रमणीय भूमि खरीदा गया जिसका खारिज दाखिल भी हो चुका हैं परन्तु मुरारी पुत्र रामदेव, राजेश पुत्र रामसागर, बेचू पुत्र मुरारी आदि लोगो के द्वारा जमीन कब्जा करने के समय व्यवधान पैदा करते हुये मारने पीटने की धमकी दे रहे जिस पर जिलाधिकारी द्वारा दोनो पक्षो को सुनकर राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर भेजते हुये मामले का निस्तारण करने का निर्देश आज ही दिया। थाना पड़री में लगभग 02 घण्टे तक आये हुये फरियादियो की समस्याओ को सुनने के उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक थना कोतवाली शहर मीरजापुर में भी पहुॅचकर उपस्थित फरियादियो की समस्याओ सुना गया तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुये यह भी कहा गया कि जिस राजस्व कर्मी /अधिकारी से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये है उसे प्राथमिकता के आधार पर गुणपत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अन्दर निस्तारित कर सम्बन्धित थानो मे रिपोर्ट प्रेषित करें।
28 मई 2022 को आयोजित थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण इस प्रकार हैं
थाना को0शहर पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0कटरा पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना को0देहात पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चिल्ह पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना पड़री पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चुनार पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जमालपुर पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित, थाना लालगंज पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना हलिया पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना जिगना पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, मड़िहान पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को रवाना किया गया है ।