खास खबर

नवीन परती की जमीन पर अतिक्रमण के आरोप मे 13 लोगो के विरूद्ध लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

हलिया, मिर्जापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव के क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश सिंह ने थाने में तहरीर देकर बंजारी कला गांव निवासी तेरह लोगो के खिलाफ नवीन परती की भूमि पर कब्जा करने, जान से मारने की धमकी देने तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तीन व चार के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

दी गई तहरीर में बताया है कि तहसीलदार लालगंज के आदेश 24 मई के क्रम में गठित टीम द्वारा ग्राम बंजारी कला का स्थलीय निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आराजी नंबर 108 रकवा 0.013 हेक्टेयर नवीन परती के खातें में दर्ज है। उपरोक्त आराजी नंबर पर तौलन के द्वारा ईंट की दीवार बनाकर टीनशेड लगाकर अबैध रुप से कब्जा कर लिया है।

आराजी नंबर 1211 पर भगवान दास व बंधाड़ी व हरि व नंदलाल व बुध्दू व संगम व जगदीश व प्रताप व दुलारे व श्रीपाल व जीतनारायण व राधनी के द्वारा पीलर खड़ा करके कब्जा कर लिया है। मौके पर टीम के साथ दिलीप सिंह द्वारा बहस की गयी और कहा कि तुम लोग बनवाओ जिसको जो करना है कर ले निर्माण यही होगा। इस प्रकार उपरोक्त ब्यक्तियों के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर क्षति पहुचाने का कुप्रयास किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दिया है।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की लेखपाल की तहरीर पर नवीन परती की जमीन पर अबैध कब्जा करने वाले 12 तथा 1 ब्यक्ति के खिलाफ कब्जा करने लिये उकसाने का कुल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!