क्राइम कंट्रोल

शादी से लौटते समय हाईवे पर लूट की घटना का 36 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण

0 शत-प्रतिशत लूट के माल के साथ घटना में प्रयुक्त तमंचा व वाहन बरामद, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर। 
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री व स्वाट/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का माल तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया।
बता दे कि वैगनार कार से वादी प्रवीण कुमार वर्मा अपने पत्नी, मां व बहन के साथ जनपद चन्दौली के धानापुर तोरवां से शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहा थे कि समय करीब 7 बजे थाना पड़री अन्तर्गत कोटवां ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर असलहा दिखाकर वादी की पत्नी, मां व बहन के गहने व बैग छीनकर भाग गये थे।
   प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज 29 मई रविवार को थाना पड़री व स्वाट/एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभिलेखीय एवं धरातलीय साक्ष्य के आधार पर आरसी नगर पुल के पास से सेट्रो कार तथा पीछे आ रही काले रंग की सुपर स्प्लेण्डर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम पता सुभ्रत गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक गुप्ता नि0 गोसाई तलाब लाल डिग्गी थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर, प्रवीण कुमार जायसवाल उर्फ पिकू पुत्र प्रमोद कुमार जायसवाल नि0 बल्ली का अड्डा थाना को0कटरा मीरजापुर, आकाश पुत्र स्व0 रमेश सैनी नि0 लालडिग्गी पूरी कटरा थाना को. कटरा जनपद मीरजापुर बताया तथा घटना को कारित करना स्वीकार किया।
अभियुक्त सुभ्रत गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस व पीली धातु के जेवरात, अभियुक्त प्रवीण कुमार जायसवाल उपरोक्त के कब्जे से पीली धातु के जेवरात व लूट के ₹ 3700 तथा अभियुक्त आकाश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद 12 बोर तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस व पीली धातु के जेवर बरामद हुए।  बरामदगी के आधार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा बरामद उपरोक्त 2 अदद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना पड़री पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त कार चालक प्रवीण कुमार जायसवाल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह महिलाओं को काफी आभूषण पहनें हुए देख  लालच में आ गया तथा उसके अपने दोस्त आकाश सोनी व सुब्रत गुप्ता उपरोक्त के साथ मिलकर लूट की योजना बनायी कि जब वह चन्दौली से चलेगा तो व्हाट्सएप्प पर मैसेज कर सूचना देगा। इस तरह से तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
 गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे
थाना पड़री स्वाट/एसओजी टीम से उनि माधव सिंह (थानाध्यक्ष), उनि रविकान्त मिश्र, उनि आशुतोष सिंह, का हरेराम यादव, का0 देवेन्द्र यादव, निरी सतेन्द्र यादव (प्रभारी एसओजी टीम), उ0नि0 राजेश जी चौबे (प्रभारी स्वाट टीम), हेका बृजेश सिंह, हेका वीरेन्द्र सरोज, हेका राज सिंह राणा, का0 संदीप राय, का0चालक सर्वजीत सिंह, का मनीष सिंह, का नितिल सिंह शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के अथक प्रयास तथा पुलिस टीम द्वारा किये गये शीघ्र अनावरण पर उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा ₹ 50,000 (पचास हजार रूपया) पुरस्कार की घोषणा की गयी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!