मिर्जापुर।
बुधवार को परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्धाचल परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक साइबर मुख्यालय व अपरपुलिस अधीक्षक मुख्यालय व अपरपुलिस अधीक्षक नोडल साइबर थाना मीरजापुर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा करके जनपद सोनभद्र के वादी प्रमोद कुमार जैन पुत्र राजेश्वर प्रसाद जैन निवासी धोबिया नाला वी.आई.पी रोड, ओबरा जनपद सोनभद्र के सूचना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 10/2022 धारा 419/420 भा0द0वि0 व 66डी आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त मोहन लाल कन्नैजिया पुत्र सहादुरलाल कन्नौजिया को समय प्रात: 8:30 स्थान कछँबा रोड पुल के नीचे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद मोबाइल व एक मोटर साइकिल जो घटना में प्रयुक्त किया गया था।
पुछताछ के दौरान अभियुक्त मोहन लाल कन्नौजया पुत्र बहादुरलाल कन्नौजिया ने बताया कि मैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड बीआरई पद पर कार्यरत हुँ । मैं जनपद सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर जिले से सम्बन्धित लोगों का क्रेडिट कार्ड बनाता हुँ। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के प्रमोद कुमार जैन के उपरोक्त के क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित क्रेडिट कार्ड नं0 और ओटीपी अन्य बैंक सम्बन्धित डिटेल लेकर कुल 10,7706/- रु0 का फ्राड कर आनलाइन फ्लीपकार्ड से मोबाइल व लैपटाप आर्डर किया। अभियुक्त से वादी मुकदमा का क्रेडिट कार्ड से फ्राड किया हुआ सम्पूर्ण 1,07,706/- रु0 वादी के खाते में वापस कराया गया।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास देखे तो
मु0अ0सं0 52/2021 धारा 406/420 आईपीसी थाना कोतवाली मिर्जापुर मे दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली साइबर क्राइम पुलिस टीम मे एसएचओ श्याम बहादुर यादव, उनि चन्द्रशेखर यादव, उनि आशुतोष राय, हेका सुनील राय, का अमित कुमार पटेल, का विनय कुमार यादव, का निशान्त मिश्रा, का अंकित सिंह शामिल रहे।