ज्ञान-विज्ञान

इंडिया इंटरनेशनल इन्वेन्शन एंड इनोवेशन एक्सपो 2022 के लिए चयनियत किए गए मिर्ज़ापुर के दो जुगाड़ू वैज्ञानिक

मिर्जापुर।
नेटवर्क ऑफ नेशनल आर्गनाइजेशन फ़ॉर साइंस टेक्नोलॉजी नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के यंग इन्नोवेटर्स प्रतियोगिता में जनपद मिर्ज़ापुर के जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर समर्थित कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा मिर्ज़ापुर के दो युवा जुगाड़ू वैज्ञानिक प्रिंस कुमार एवम आर्यन प्रसाद का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस आशय की सूचना देते हुए जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहले पूरे देश मे 10 रीजनल सेंटर पर आयोजित की गई जिसमें जनपद के दोनों नवप्रवर्तक 17 दिसम्बर को भोपाल में अपने नवप्रवर्तन प्रदर्शित किया।जहां से इनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया।जिसमें पूरे देश से चार वर्ग में 98 नवप्रवर्तक चयनित किये गए।
    राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 27 एवम 28 मई को सिग्मा इंस्टीटूट बड़ोदरा गुजरात मे आयोजित की गई।जिसमें जनपद के दोनों नावप्रवरतको ने प्रतिभगिता की, जिसका रिजल्ट आज 2 जून को ऑन लाइन घोषित किया गया। जिसमे जनपद के दोनों जुगाड़ू वैज्ञानिक प्रिंस कुमार एवम आर्यन प्रसाद का नवप्रवर्तन अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए जुवेलिन ग्रुप के लिए चयनित किया गया।कुल 32 नवप्रवर्तक चयनित किये गये। ये दोनों उत्तर प्रदेश से इस वर्ग में अकेले प्रतिभगी रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता गोवा में आयोजित होगी, जिसमे 20 देशों के इन्नोवेटर्स प्रतिभगिता करेगे।
प्रिंस कुमार धान के खेतों में उगने वाली घास को कुचलने की मशीन एवम आर्यन प्रसाद गोभी को खेत मे से काटने की सरल मशीन का प्रदर्शन करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इनोवेशन प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर जे पी रॉय कृषि वैज्ञानिक, डॉक्टर यस के गोयल, डॉक्टर यस एन सिंह, डॉक्टर यस के सिंह राज्य समन्यवक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस उत्तर प्रदेश, संदीप द्विवेदी इन्नोवेशन ऑफिसर विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश, सुशील कुमार पांडेय, सत्य नारायण प्रसाद, गुलाब चंद तिवारी ने जनपद एवम प्रदेश का नाम ऊंचा करने के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!