यूपी स्पेशल

लखनऊ में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 का किया उद्घाटन

* 80,224 करोड़ रूपये के निवेश की 1406 परियोजनाओ का भी किया शुभारम्भ
* मीरजापुर सभागार में आयोजित कायर्क्रम का किया गया सजीव प्रसाण
* विधायक नगर, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित भारी संख्या में उद्यमी रहे उपस्थित
* हस्त शिल्पियो व उद्यमियो को किया गया सम्मानित
मीरजापुर।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3  कायर्क्रम का मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उद्घाटन कर 80224 करोड़ निवेश की 1406 परियोजनायो का शुभारम्भ किया गया। कायर्क्रम में पहुॅचनें पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के प्रदशर्नी हाल में लगाये गये प्रदशर्नी का अवलोकन भी किया गया। कायर्क्रम में उन्होने प्रमुख उद्यमियो के निवेशको के साथ फोटो खिचवायी तथा मुलाकात की।

जनपद मीरजापुर में उपरोक्त कायर्क्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य आयोजन कर सजीव प्रसारण कराया गया तथा सूचना विभाग के द्वारा एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से नगर के प्रमुख चैराहो पर सजीव प्रसारण कराया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में  विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उपायुक्त उद्योग बी0के0 चैधरी जनपद के उद्यमियो में अमरनाथ पाण्डेय, मोहनदास अग्रवाल सहित जनपद के अन्य उद्यमी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के हस्तशिल्पियों व उद्यमियो को अंग वस्त्र व मां विन्ध्यवासिनी देवी चित्र भेटकर उन्हे सम्मानित करते हुये प्रोत्साहित भी किया गया।

लखनऊ में आयोजित कायर्क्रम को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री जी द्वारा कहा गया कि उत्तर प्रदेश में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है तब से प्रदेश में ईज आॅफ डूइंग बिजनेश की दिशा में तेजी से काम हो रहा हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से कानून व्यवस्था सुधरी है उससे व्यापारियो का भरोसा लौटा है प्रदेश में बिजनेश के लिये सही माहौल बना है बीते वषोर् में यहाॅ की प्रशासनिक क्षमता और गवर्नेन्स में भी सुधार आया है। प्रधानमंत्री जी ने काशी चचार् करते हुये कहा कि वाराणसी का सांसद होने के कारण वे चाहते है कि उद्यमी एवं निवेशक अपनी व्यवस्तता में से समय निकालकर कभी काशी देखने अवश्य जाये। काशी बहुत बदल गयी हैं। विश्व ऐसी नगरी, अपने पुरातन सामथर् के साथ नये रंग रूप में सज सकती है यह उत्तर प्रदेश के ताकत का जीता जागता उदाहरण है उन्होने कहा कि नयी इकोनामी की डिमाण्ड को पूरा करने के लिये डिजिटल इंफास्ट्रक्चर की मजबूती का लाभ उद्यमियो को मिलने वाला हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सफलता पूवर्क अपने आठ वषर् पूरे किये इन आठ वषोर् में प्रधानमंत्री जी के मागर्दशर्न में भारत ने जीवन के समस्त क्षेत्रो में जिन ऊचाईयों को प्राप्त किया है उनकी सवर्त्र सराहना हो रहा है उन्होने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियो और निवेशकतार्ओ को पूरी सुविधा और हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। प्रदेश उनका निवेश सुरक्षित रहेगा। नीतियो के माध्यम से हर प्रकार संरक्षण भी प्राप्त होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!