मिर्जापुर।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर ने राजकीय आवास परिसर स्थित उद्यान में हरीशंकरी का पौधारोपण किया। मीरजापुर रेंज में प्रस्तावित अमृत महोत्सव ग्राम वन का शुभारम्भ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिशंकारी का पौधारोपण कर किया गया। इस अवसर पर डीएफओ मीरजापुर पीएस त्रिपाठी ने पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के संबंध मे आवश्यक तथ्यो को रखा।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कोन अनिल कुमार सिंह, होमगार्ड कमांडेंट विनोद सिंह, उप श्रमायुक्त मनरेगा नफीस अहमद, पंकज शुक्ला एसडीओ वन, बीडीओ कोन, वी के तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी मीरजापुर रेंज सहित सैकड़ों की संख्या में वन विभाग, होम गार्ड एवं ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारी व ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
वहीं, 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरसी झा मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर मंडल के कर कमलों से विंडमफाल पर्यटन परिसर में स्थित उद्यान में हरीशंकरी का पौधारोपण किया गया। साथ में डीएफओ पीएस त्रिपाठी मौजूद रहे।