मिर्जापुर

विश्व पर्यावरण दिवस पर पटेल चौक के चारो तरफ साफ-सफाई व किया गया पौध रोपण

मिर्जापुर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2533 वें दिन के क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पटेल चौक भरूहना में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्थापित प्रतिमा के पास साफ सफाई व पौध रोपण का कार्य माँ विंध्यवासिनी पौधशाला धौरुपुर व खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु के संयुक्त प्रयास से किया गया।
     विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रतिमा के पास साफ सफाई करने के साथ विंध्यवासिनी पौध शाला के राकेश पटेल व आशीष पटेल ने क्रोटन व  मिनी चाँदनी के पौध का हेज बनाने के लिए पौधशाला के सहयोग से रोपण किया। साथ ही ग्रीन गुरु जी लगातार प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के क्रम में नाग चम्पा, रुक्मिणी, गुग्गुल, फाइकस, लाल कनेर, रजनीगंधा, लिली, सतावर, हड़जोड़, एलोवेरा, अगेव, स्नेक प्लांट, इन्सुलिन आदि के पौधों का रोपण चौराहा को सुन्दर, हरा- भरा, साफ-सुथरा व मनमोहक वनाने के उद्देश्य से करने के साथ  पौधशाला के लोग व ग्रीन गुरु ने संकल्प लिया कि लोगो का सहयोग लेते हुए समय- समय पर इसमें कार्य किया जाता रहेगा।
    पौध रोपण व साफ- सफाई के दौरान शैलेन्द्र रस्तोगी, राकेश पटेल, आशीष पटेल, आनन्द पटेल, ग्रीन गुरु तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!