मिर्जापुर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के पूर्ण कालिक सचिव अमित कुमार यादव द्वितीय ने मंगलवार को सम्प्रेक्षण गृह किशोर मोर्चाघर मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया। दौरान निरीक्षण मीरजापुर जनपद के प्रवासित किशोरों की
संख्या-21 किशोर जनपद सोनभद्र के प्रवासित किशोरो की संख्या-32 किशोर एवं जनपद भदोही के प्रवासित किशोरो की संख्या-11 किशोर प्रवासित पाये गये।
किशोरों के कमरों के निरीक्षण में काफी गन्दगी और दुर्गन्ध पूर्ण स्थिति में पायी गई तथा प्रवासित किशोरो को शिक्षा दीक्षा हेतु नामित अध्यापकगण अनुपस्थित पाये गये। सचिव ने प्रभारी सहायक अधीक्षक प्रदीप कुमार को फटकार लगाते हुए
आदेशित किए कि तत्काल प्रवासित किशोरों के कमरो को साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें और शिक्षक की अनुपस्थिति की सूचना तत्काल जिलाधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाए।
पूर्ण कालिक सचिव अमित कुमार यादव-द्वितीय ने सम्प्रेक्षण गृह किशोर के रख रखाव एवं पंजिकाओं के रख रखाव व पंजिकाओं में अंकना का अवलोकन गंभीरता से किए। प्रभारी सहायक अधीक्षक प्रदीप कुमार को निर्देशित किए कि सम्प्रेक्षण गृह में समस्त पंजिकाओं का रख-रखाव एवं अंकना सही और समय से करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण दौरान वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवस्तव व रंजित तथा सम्प्रेक्षण गृह के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।