भदोही

कार्पेट एक्सपो मार्ट का प्रदेश के मंत्रियों ने किया निरीक्षण

0 मार्ट में ही उन्होंने कालीन निर्यातकों के साथ बैठक की

0 कालीन निर्यातकों ने मंत्री को उद्योग के लिए सौंपा ज्ञापन

ओबैदुल्ला असरी, भदोही।

उत्तर प्रदेश सरकार कै बिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग राकेश सचान, राज्यमंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान बाल्मीकि व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कार्पेट एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया। कालीन निर्यातकों संग उनके द्वारा बैठक की गई। उद्योग की समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही उद्योग हित में सरकार की मंशा से अवगत भी कराया।

इस अवसर पर सीईपीसी के सीओए अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, फिरोज वजीरी, इम्तियाज अहमद, दर्पण बरनवाल आदि ने मंत्री को बताया कि अक्टूबर माह में 15 से 18 को मेला प्रस्तावित है। जिसमें विदेशी खरीदार व देश भर के कालीन निर्यातक कलात्मक कालीनो को प्रदर्शित करेंगे। कालीन मेले से व्यापार के आपार संभावना रहती है। अच्छे व्यापार से कालीन परिक्षेत्र के 20 लाख से अधिक बुनकर मजदूरो को रोजगार व उनके चेहरे पर खुशहाली आती है।

निरीक्षण के दौरान सीओए असलम महबूब ने बताया कि एक्सपो मार्ट में विभिन्न छोटी छोटी समस्या है। जिसके लिए पिछले दिनो उपायुक्त जिला उद्योग व यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्यातको ने निरीक्षण कराया गया था। क्षतिग्रस्त शीशा सहित 27 बिंदुओ पर ध्यानाकृष्ट करते हुए अनिल कुमार सिंह सदस्य सीईपीसी ने पत्रक भी सौंपा। समस्या समाधान में शासन से फंड का इन्तेजार है।

निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सभी सीओए को भरोसा दिया कि आप लोग कालीन मेले की तैयारी जोरो से करे। सरकार हर संभव सहयोग को तैयार है। निरीक्षण के पश्चात कालीन निर्यातकों संग बैठक में सीईपीसी व एकमा की ओर से उद्योग के उज्जवल भविष्य के लिए पत्रक सौपा गया। बैठक में उद्योग की समस्या के अलावा नगर के विभिन्न समस्याओं पर भी निर्यातक ने ध्यानाकृष्ट कराया।

इस मौके पर सांसद रमेश चंद्र बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्द त्रिपाठी, पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, डीएम अर्यका अखौरी, एसपी डा.अनिल सिंह, संयुक्त आयुक्त उमेश कुमार सिंह, उपयुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल, एकमाध्यक्ष ओएन मिश्र, हाजी अब्दुल सत्तार, जेपी गुप्ता, पियूष बरनवाल, तनवीर हुसैन, अशफाक अंसारी, शाहिद अंसारी, आलोक बरनवाल आदि उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!