पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा रेंज मिर्जापुर के तीनों जनपदों के आइजीआरएस सेल की समीक्षा
मिर्जापुर।
दिनांक 14-06- 2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर” रामकृष्ण भारद्वाज “द्वारा रेंज के तीनों जनपदों के आइजीआरएस सेल के अधिकारी/कर्मचारीगणो के साथ समीक्षा की गई तो पाया गया कि आइजीआरएस के प्रार्थना पत्र के जांच से आवेदक द्वारा फीडबैक लिए जाने पर जांच व कार्रवाई से संतुष्ट न होने के कारण असंतुष्ट फीडबैक अत्यधिक प्राप्त हो रहे हैं जो प्रकरण राजस्व से संबंधित हो उसमें पुलिस एवं राजस्व की टीम द्वारा संयुक्त रुप से मौके पर पहुंचकर समस्या का निस्तारण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिस प्रकरण में संयुक्त या पुलिस द्वारा समस्या का निदान कराया जाना संभव न हो उसमें आवेदक को स्पष्ट रूप से बताया जाए कि आप न्यायालय या संबंधित विभाग से अपनी समस्या का निराकरण कराएं।
प्रदेश स्तर पर थानों की रैंकिंग की समीक्षा करने पर पाया गया कि सदर सर्किल जनपद मिर्जापुर के थाना कछवा की रैंकिंग- 1417, व सर्किल चुनार के थाना चुनार का रैंकिंग- 1417 तथा दुद्धी सर्किल जनपद सोनभद्र के थाना विंढमगंज की -1410 तथा बीजपुर की – 1469 ,सदर सर्किल सोनभद्र के थाना रामपुरबरकोनिया की -1442 ,रायपुर की -1469 और थाना माची की -1524 रैंक है जो प्रदेश स्तर पर काफी नीचे हैं जिससे यह परिलक्षित होता है कि प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही के संबंध में उपरोक्त थानों के थानाध्यक्ष व सर्किल के क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थों का सही ढंग से पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है जो आपत्तिजनक है भविष्य में लापरवाही एवं शिथिलता पाए जाने पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
जनपद भदोही के आइजीआरएस सेल के अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा मेहनत एवं लगन से कार्य किए जाने के कारण भदोही की रैंकिंग प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिसके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के आइजीआरएस सेल के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।