घटना दुर्घटना

सनबीम स्कुल हुरूआ के प्रिन्सिपल की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

मिर्जापुर। 
पड़री थाना क्षेत्र के हुरूआ स्थित सनबीम स्कूल के प्रिंसिपल की नगर के महुआरिया स्थित किराए के मकान में रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई, जब उनसे मिलने विद्यालय का कोई स्टाफ आया था। कमरा अंदर से बंद होने सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
       जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत बैकुण्ठ नारायण सिंह के मकान महुवरीया पर महोजित रे पुत्र रणजीत रे निवासी 52/3 फ्लैट नम्बर 2 वी बिधायतन सरती चंकीपारा आलम बाजार कोलकाता उम्र करीब -52 वर्ष किराए का मकान लेकर रहा करते थे।
     जो सनबीम पब्लिक स्कुल हुरूआ पड़री मे प्रिंसिपल थे।  गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस को उनकी मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक को. शहर मौके पर पहुचे। बताया जाता है कि कमरे का दरवाजा अन्दर से कुण्डी बन्द था। जिसे खोलकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक प्रिन्सिपल 11 जून को स्कुल गए थे। इसके बाद से वे स्कुल नहीं गए। 5 दिन बाद गुरुवार 16 जून को स्कुल के स्टाफ के आने पर लोगों को मौत की खबर लगी।
अब यह सवाल यह उठता है कि कोलकाता से चलकर पेट की खातिर मिर्जापुर में प्रिंसिपल की नौकरी करने आए महोजीत रे ने क्यों और किन परिस्थितियों में आत्महत्या की होगी? जो एक जांच का विषय है। बाहर हाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उनकी मौत किन कारणों से हुई है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!