मिर्जापुर।
आज दिनांक 16.06.2022 को साइबर अपराध से सम्बन्धित घटनाओं के राकेथाम के लिए साइबर मुख्यालय लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्यजोजना के तहत थाना कोतवाली कटरा अन्तर्गत एबीसी कम्पनी नकहरा जनपद मीरजापुर में साइबर अपराध जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें वहां कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण के द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस मौके पर साइबर थाना प्रभारी श्री श्याम बहादुर यादव द्वारा साइबर अपराध क्या है , साइबर अपराध के प्रकार , तथा उनसे कैसे बचा जाएं उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिये व उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव द्वारा सोशल मिडिया एकाउन्ट , कैसे प्रयोग किया जाये , क्या-क्या सावधानियां बरती जाए, इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया तथा आरक्षी अंकित कुमार सिंह द्वारा UPI, वायलेट , इण्टरनेट बैंकिंग ,AEPS तथा एटीएम कार्ड से सम्बन्धित सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । इसके अलावा साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी । साइबर अपराध के सम्बन्ध में NCRB पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in के बारे में जानकारी दिया गया । इस मौके पर एबीसी इण्ड्रस्टीज मीरजापुर के जनरल मैनेजर श्री किरित भूनालिया ,एचआर मैनेजर मनोज श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाप मौजूद रहे।