मिर्जापुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्व सैनिको के साथ अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में की गयी बैठक

मीरजापुर।

जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सशस्त्र सेनाओं में भतीर् हेतु अग्निपथ योजना के दृष्टिगत हो रहे विरोध एवं प्रदशर्न के चलते जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के हेतु जनपद के पूवर् सैनिको बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूवर् सैनिको से अपील कतरे हुये कहा गया कि अग्निपथ योजना के मुख्य उद्देश्य एवं उसके लाभयुवाओं तक पहुंचाने एवं उन्हे सही मागर्  दिखाने में सहयोग प्रदान करने पर चचार् की गयी। जिलाध्किारी द्वारा अग्निपथअग्निपथ योजना के बारे में विस्तार जानकारी दी गयी।

कहा गया कि यह योजना युवाओ को आथिर्क रूप से समक्ष बनाने एवं भविष्य मेें विभिन्न क्षेत्रो में पुनः रोजगार के लिये स्वणिर्त अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि सेना में अग्निवीरो की भतीर् प्रारम्भ होने वाली है योजना के बारे में पूरी जानकारी के अभाव में युवाओ के अन्दर भ्रान्तिया उत्पन्न हो रही है। भ्रान्तियो को दूर करने के लिये पूवर् सैनिको से अनुरोध किया गया कि युवाओ को सही जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें। यह भी कहा गया कि योजना में सेवा प्रदान करने के 04 वषर् के बाद राज्य एवं केन्द्र सरकार अथवा निजी क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षाओ में वरीयता देते हुये पुनः रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने भी अग्निपथ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि योजना के बारे में यदि युवा कोई सुझाव देना चाहते है तो वे कानून की परिधि में रहकर शान्तिपूणर् तरीके से अपना विचार व्यक्त कर सकते हैं। बैठक में पूवर् सैनिको द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि वे समाचार पत्रो व सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवाओ को योजना के बारे में जागरूक करते हुये सही दिशा में लाने के लिये जागरूक किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय वमार्, करनल श्री पुनीत, पूवर् सैनिक श्री त्रिभुवन पाण्डेय, श्री आर0पी0 ओझा, श्री एस0के0 मिश्र, पूवर् नायक श्री के0के0 पाठक, श्री ए0के0 मौयार्, श्री रमापति उपाध्याय, श्री सुशील कुमार मिश्र, श्री त्रिलोकी नाथ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!