स्वास्थ्य

अब कोटेदार भी बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, कोटेदारों का प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ

मिर्जापुर।
अब आपके इलाके के कोटेदार भी आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। जुलाई से शुरू वाले इस कार्य के संबंध में शासन से पत्र आया है। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एके राय ने दी। डॉ राय ने बताया कि जिले में 809 ग्राम पंचायतों के कोटेदार भी आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। इसके लिए चुनार व मड़िहान विकास खण्डों के कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इन कोटेदारों का कोड प्रशासन स्तर से आवंटन होते ही वह अपने घर पर बैठकर आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू कर देंगे। उन्होंने बताया कि इस माह के आखिर तक जिले के सभी कोटेदारों का प्रशिक्षण पूरा हो जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त होते ही जुलाई से कोटेदार भी कार्ड बनाना शुरू कर देंगे।
     अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डॉक्टर गुलाब ने बताया कि आयुष्मान योजना में जिले के 20 निजी चिकित्सालय व 16 सरकारी चिकित्सालयों को सम्बद्ध किया गया है। इन चिकित्सालयों में उपचार के दौरान 19 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च किया जा चुका है। अप्रैल 2018 से मई 2022 तक जिले में तीन लाख चार हजार छत्तीस हजार कार्ड बनाये गये है। कार्ड जिले के मण्डलीय चिकित्सालय के अलावा 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आरोग्य मित्र के माध्यम से बिल्कुल निशुल्क बनाया जा रहा है। प्रदेश स्तर से जिले के 14 वां रैंक मिलने पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यो की प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
        अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि आयुष्मान योजना को लेकर विभाग समय.समय पर अभियान चलाकर ब्लाक स्तर पर शिविर लगाकरए कोटेदारों व कॉमन सर्विस सेंटर के सहयोग से कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाता रहा है। अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बन जाने से सभी इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकेगे।
      जिला सूचना प्रबन्धक आयुष पाण्डेय ने बताया कि जिले में अभी तक 304036 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। इसके साथ ही 32856 अत्योदय कार्डधारकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया गया है जिसका वितरण भी विभागीय स्तर से किया जा चुका है।  आयुष्मान कार्ड बनने पर कार्ड धारक भी एक वर्ष में पांच लाख रूपये तक का निशुल्क उपचार आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आसानी से करा सकेंगेए  अभी तक  22456  मरीज इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर चुके हैं ।
केस स्टडी एक
  धौहां ग्राम निवासी राकेश निजी चिकित्सालय में उपचार करा रहे ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान है। उन्होंने बताया कि वह अपनी छत की सीढियों पर से गिर गए थे। इस कारण कूल्हे ही हड्डी टूट गई थी। प्रधानमंत्री जन आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज कराया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!