ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के नवागत जिलाधिकारी अनुराग अनुराग पटेल नेे शनिवार को कोषागार में मुख्य कोषाधिकारी की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होने विन्ध्याचल स्थित मा विन्ध्यवासिनी धाम पहुंचकर विधि विधान से मा का दर्शन पूजन किया।
मूल रूप से जनपद प्रतापगढ़ के निवासी एवं 1993 बैच के पी0सी0एस0 व 2009 बैच के आईएएस अनुराग पटेल ने कोषागार पहुचकर कार्यभार ग्रहण किया तथा उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्हाने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ नितियों, को प्राथमिकता के आधार पर लागू करना व जन-जन तक पात्र व्यक्ति को उनके हक को दिलाना उनके प्राथमिकताओं मे रहेगी। इसके पूर्व वे विशेष सचिव गृह उ0प्र0 शासन के पद पर कार्यरत रहे। उन्होने सभी अधिकारियो से कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर पूरे निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें ताकि जनपद को प्रदेश में अच्छा स्थान दिलाया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी श्री अमर सिंह ने कोषागार के समस्त अभिलेखो का निरीक्षण कराया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी राजित राम प्रजापति, उप जिलाधिकारी सदर अरविन्द कुमार चौहान, परियोजना निदेशक डा0 हरिचरन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।