मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के अंतर्गत एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन, एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा फेकेल्टी डॉ विवेक चौरसिया द्वारा सामान्य योगाभ्यास प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल के प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर के निर्देशन मे स्वास्थ्य वृत्त एवं योगा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रधान, प्रो डॉ नीलिमा उपाध्याय एवं सहायक प्रो डॉ स्मृति रेखा की देखरेख मे 100 दिन पूर्व ही छात्र-छात्राओं हेतु शुरू हुए योगाभ्यास के दौरान 14-21 जून योग अमृत सप्ताह के अंतर्गत मेवाड़ विश्वविद्यालय के योगाचार्य प्रो प्रवीण शर्मा द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया।
मानवता के लिए योग की थीम पर एपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री एवं ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी द्वारा अपने कॉलेज प्रांगण मे फार्मेसी के बीफार्म एवं डीफार्म के छात्रों ने और नर्सिंग के बीएससी छात्र-छात्राओं योग गुरुओं के निर्देशन मे अपने कॉलेज प्रांगण मे सामान्य योगाभ्यास क्रम प्रार्थना, चालन क्रिया, योगासान, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प एवं शांति पाठ कर योग सत्र मे भाग लिया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह की प्रेरणा से समस्त फेकल्टी, चिकित्सक एवं हॉस्पिटल स्टाफ ने भी योग प्रशिक्षण मे भाग लिया।