शुभकामनाये

डीआईजी ने भदोही के आईजीआरएस एवं एसओजी/सर्विलांस/स्वाट टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

भदोही। 
       जनपद भदोही के समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) शाखा द्वारा भारत सरकार(पीजी पोर्टल), मुख्यमंत्री, ऑनलाइन, एवं हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ अपने अधीनस्थों का कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण करते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण लगन के साथ किए जाने के फलस्वरूप जनपद भदोही प्रदेश स्तर पर आइजीआरएस मूल्यांकन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
  01 जनवरी 2022 की रात्रि में डाफी टोल प्लाजा जनपद वाराणसी से काजू लदी ट्रक ड्राइवर ओमप्रकाश उर्फ संतोष की हत्या कर माल सहित ट्रक नंबर यूपी 70 बी-9989 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया था जिसके संबंध में थाना लंका वाराणसी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसको जनपद भदोही के एस0ओ0जी0 /सर्विलांस/ स्वाट टीम द्वारा ट्रक व माल को दिनांक-2/ 3 जनवरी 2022 को कंधिया फाटक धनापुर मार्ग पर थाना चौरी क्षेत्र में बरामद कर अभियुक्त अमृत लाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
 शेष अभियुक्त राजेश बिंद उर्फ खेतई को दिनांक 07 जनवरी 2022 को तथा पवन कुमार गौड़ को जो मृतक चालक का साथी जो हत्या व लूट की घटना का मास्टरमाइंड था जिसपर जनपद भदोही पुलिस द्वारा ₹25000 का व पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा ₹10,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसको दिनांक 14 जनवरी 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था,  जिसकी आम जनता द्वारा काफी सराहना व प्रशंसा की गई थी उपरोक्त सराहनीय कार्यों के लिए मेरे द्वारा आई0जी0आर0एस0 शाखा एवं एस0ओ0जी0 /सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद भदोही के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को उनके उत्साहवर्धन व भविष्य में अच्छे कार्यों के लिए प्रेरणा स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
  सम्मानित होने वाले मे प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, आरक्षी रमेश विश्वकर्मा, महिला आरक्षी जानकी सिंह, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी महेंद्र कुमार यादव, आरक्षी सदानंद आइजीआरएस सेल जनपद भदोही व प्रभारी निरीक्षक, गगन राज सिंह थाना-भदोही, प्रभारी उ0नि0, विनोद कुमार दुबे (स्वाट), आरक्षी नरेंद्र सिंह, आरक्षी तूफैल अहमद, आरक्षी सर्वेश राय, आरक्षी नागेंद्र यादव, आरक्षी मनु कुमार सिंह, आरक्षी दीपक यादव, आरक्षी नीरज यादव, सुनील कुमार कनौजिया एस0ओ0जी0 /सर्विलांस/ स्वाट टीम जनपद भदोही व आरक्षी अजय यादव-थाना सुरियावॉ शामिल हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!