भदोही

जनपद में 6 जुलाई को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा: जिलाधिकारी

0 सरकार के मंशा के अनुरूप समय से शुचिता पूर्ण संपन्न कराए बीएड सयुक्त प्रवेश परीक्षा:- जिलाधिकारी

भदोही।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में 6 जुलाई 2022 को जनपद भदोही में होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को आयोजित कराने हेतु जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जनपद के 17 विद्यालयों में कुल 7882 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे उन्होंने कहा कि यह परीक्षा बहुत ही संवेदनशील है उन्होंने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप समय से पहले शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए आप लोग विद्यालयों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा, विद्युत, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करा कर के शासन को अवगत कराएं।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि बीएड सयुक्त प्रवेश परीक्षा में पर्याप्त पुलिस फोर्स रहेगी। परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाना है।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शैैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक नंद लाल गुप्ता, केएनपीजी प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे एवं सम्बन्धित विद्यालयों के प्रबंधक तथा संंबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!