मिर्जापुर

संतुष्टि कॉलेज में मनाया गया नवदिशा कार्यक्रम: विद्वानों ने छात्रों को दिए सफल जीवन के टिप्स

मिर्जापुर।
संतुष्टि कॉलेज में सत्र 2021 के बीएएमएस के छात्रों को मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद देने हेतु नवदिशा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ए के सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि सोमनाथ संस्कृत यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गोपाबंधु मिश्रा, ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर विनय पांडे, डॉक्टर सुभाष पांडे, अखिल भारतीय गुजरात समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल शास्त्री धर्मगुरु, एवं भाजपा के काशी क्षेत्र के शिक्षक संकोसठ के संयोजक डॉ कमलेश झा तथा आयुर्वेद संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर प्रोसेसर कमलनयन द्विवेेदी रहे।

सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की व छात्रों द्वारा गणेश वंदना एवं ईश वंदना प्रस्तुत की गई। डॉक्टर विनय पांडे ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि जिस भी कार्य को करें पूरी तरह से एकाग्र चित्त होकर आत्मविश्वास के साथ उस कार्य को करें तो सफलता आपको जरूर हासिल होगी । केवल भाग्य के भरोसे बैठे रहने से हम सफल नहीं हो सकते । प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष पांडे जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा को पहचानते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया व साथ ही साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों पर भी जोर देने के लिए कहा।

अनिल शास्त्री ने सबको आशीर्वाद दिया व कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां विंध्यवासिनी की कृपा उन सभी पर बनी रहे ताकि वह पढ़ाई में एकाग्र होकर अपने गंतव्य को प्राप्त कर सकें । डॉ कमलेश जी ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासित रहने एवं समर्पित भाव से पढ़ने के लिए प्रेरित किया व कहा कि अपने शिक्षकों का सम्मान हमारे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि हम उनका सम्मान करेंगे तभी वह अपने अर्जित ज्ञान को हमको बाटेंगे । गोप बंधु मिश्र जी ने सभी को संस्कृत की महत्ता बताई और कहा आयुर्वेद और संस्कृत दोनों एक साथ चलते हैं और आयुर्वेद और संस्कृति के उत्थान में संस्कृत का महत्वपूर्ण योगदान है। डीन प्रोफेसर के एन दिवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद की वजह से ही भारत विश्व गुरु रहा है और कोविड-19 में भी आयुर्वेद ने अपनी महत्ता को दोबारा स्थापित किया है । अभी आप छात्रों की जिम्मेदारी है कि आयुर्वेद वापस अपने उसे शिखर पर पहुंच सके जहां वह पूर्व में था । कुलपति डॉ एके सिंह ने सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया व आश्वासन दिया कि गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय द्वारा उनका सत्र बिल्कुल सही समय पर संचालित किया जाता रहेगा एवं एग्जाम भी बिल्कुल सही समय पर ही गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय द्वारा कराए जाएंगे।

सभी छात्रों को उनकी पढ़ाई पर जोर देने के लिए प्रेरित किया व कहा कि बीएएमएस कोर्स के दौरान उनको सारी चीजों से दूर होकर सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करना होगा ताकि वह अच्छे रिजल्ट को प्राप्त कर सके ।बीएमएस के बाद नौकरी एवं प्राइवेट प्रैक्टिस की अपार संभावनाएं हैं जिसके लिए जरूरी है कि वह ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई को करें । उन्होंने छात्रों को अलग-अलग कॉलेज में सेमिनार अटेंड करने ,पेपर प्रजेंट करने के लिए भी प्रेरित किया । अतिथियों का स्वागत डॉक्टर संजय गर्ग ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रितु गर्ग द्वारा किया गया । इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!