ग्लैमर

गरीब किसान का बेटा बिहार पीसीएस मे हुआ सेलेक्ट, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मे मिला लेक्चरर का पोस्ट

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबार कला अंतर्गत चरकी बगरिहा निवासी गरीब किसान के बेटे ने सोमवार को देर शाम घोषित बिहार पीसीएस के अंतिम परिणाम मे सफल हुआ है। उसे बिहार के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कालेज मे मैथ लेक्चरर का पद मिला है। शीघ्र ही वह लेक्चरर पद पर जवाब करेगा।
दुबार कला अंतर्गत चरकी बगरिहा निवासी गरीब किसान जगदीश सिंह के बेटे मृत्युंजय सिह ने मिर्जापुर शहर के एमपीएमबी इन्टर कालेज से हाईस्कूल और इन्टर करने के बाद लालगंज स्थित इन्दिरा गांधी राजकीय पीजी कालेज से बीएससी के बाद बीएचयू से मैथमेटिक्स से एमएससी किया। तत्पश्चात सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी पटना से पीएचडी कर रहे थे और साथ ही बिहार पीसीएस की तैयारी भी। गरीब किसान के इस बेटे ने पिता के परिश्रम को बेकार न जाने दिया और सोमवार को जब बिहार पीसीएस काले फाईनल रिजल्ट आया तो वह सफल घोषित किया गया। मृत्युंजय को बिहार के राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज मे मैथमेटिक्स के लेक्चरर पद पर तैनाती मिली है। वह शीघ्र ही ज्वाइन करेगा। पाचन भाइयो मे से तीन भाई कुछ खास तरक्की नही करेंगे सके है पर अपने भाई मृत्युंजय की सफलता सेना काफी खुश है। चचेरे बड़े भाई राजेश कुमार सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय पतार कलां लालगंज ने बताया कि चौथे नंबर के मुकेश को भी एक न एक दिन सफलता मिलेगी। बताया कि मुकेश सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी चंडीगढ से एमएड के बाद अमरकंटक से एमएससी कर रहे है। उसने भी भाई की सफलता पर खुशी का इजहार किया है। मृत्युंजय कुमार सिंह के बिहार पीसीएस मे चयनित होने के बाद जहा एक ओर नाते रिश्तेदार खुशी है वही दूसरी तरफ घर पर भी लोग बधाइया दे रहे है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!