एजुकेशन

महीने भर चला 74 बच्चों का समर कैम्प, एसपी सिटी ने किया समापन

मिर्जापुर।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आगे लाने के उदेश्य से पहल आपको आगे लाने की (पाल्क) संस्था द्वारा निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन रॉयल गार्डन लालडिग्गी मे किया गया था, जिसमे 74 बच्चों ने भाग लिया। संस्था द्वारा बच्चों को योग, ऐबेकस क्लास, डांस, सिंगिंग, मै बनूँगा मुख्यमंत्री कार्यक्रम, क्राफ्ट प्रतियोगिता, गेम, फैंसी ड्रेस कम्पटीशन, आर्ट, आदि का शिक्षण व प्रशिक्षण दिया गया साथ ही हर क्लास के बाद एक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमे विजेता बच्चों को पुरस्कार व सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम रॉयल गार्डन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यतिथि एसपी सिटी संजय वर्मा व उनकी धर्मपत्नी नीलम वर्मा रही। साथ ही महिला थानाध्यक्ष रीता यादव व उनके साथ महिला पुलिस रंजना पाल, रेखा यादव, अंजलि तिवारी, नेहा उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम मे विजेता बच्चों ने पुनः अपनी प्रस्तुति देकर अपने को सही मे ईनाम पाने का हक़दार बताया। जिसके बाद सभी बच्चों को मुख्यतिथि द्वारा मेडल, सम्मान पत्र, व पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम मे अन्य अतिथिगण मे डॉ शक्ति श्रीवास्तव, अर्चना खंडेलवाल, अनिल मौर्य, आनंद पाण्डेय, पूर्णिमा सिंह शिखा मिश्रा (दो सहेलियां) उपस्थित रही। जहाँ सभी का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से गोपाल जायसवाल, नितेश केसरवानी, प्रिंस सिसोदिया, तुषार विश्वकर्मा, पवन शर्मा, मंसा कुमारी, आरती यादव, निर्जला कसेरा, सान्वी भट्ट, पूर्णिमा गुप्ता, शालू बानो, दिव्या मौर्या, शिवानी यादव, कुसुम, राधा यादव, राजनदनी केशरी, राकेश यादव, सुमित, रजत, आसुतोष, विकास, प्रियांशु आदि शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!