बोलेरो के आमने सामने टक्कर में 9 चोटिल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के पास विवाह कार्यक्रम से लौट रही दो बुलेरो आमने सामने टकरा गई। इस घटना मे बोलेरो सवाल नौ लोग चोटिल हो गये।
जानकारी के अनुसार पडरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के पास विवाह कार्यक्रम से भोर में लौट रहे दो बुलेरो में आमने सामने से गंभीर टक्कर हो गई। जिसमे जहाँ बुलेरो के परखचे उड़ गए और उसमें सवार लोगों में 9 लोग चोटिल हो गए।चोटीलो में 1-गोली 28 वर्ष पियुपर्वा थाना पडरी, अंकित 18 वर्ष मलईया का पुरा थाना पडरी, साहिल 10 वर्ष पडरी, धनंजय सिंह 16 वर्ष भतवारी थाना हालिया, सुनील सिंह 18 वर्ष विश्वनाथपुर देहात कोतवाली, सुदेश सिंह 44 मलईया का पूरा थाना पडरी, विद्वान सिंह 45 वर्ष निवासी अकसौली, अम्बिका सिंह 22 वर्ष निवासी मलइया का पूरा, विनय कुमार सिंह 24 वर्ष पथरहा पडरी, तेज सिंह 21 वर्ष पथरहा पडरी, विकास सिंह 34 वर्ष आदि लोग चोटिल हो गए।चोटिलो को पडरी पुलिस व 108 नम्बर ने इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। जहा इलाज के दौरान 3 लोगो को सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की चुनार की तरफ से आ रही बुलेरो पडरी थाना क्षेत्र के अकसौली गाव से बारात लेकर रावर्ट्सगंज गई थी। बोलेरो पियुपरवा अकसौली गाव निवासी ही रामजी हरिजन का था और चालक बुलेरो मालिक का बेटा गोली हरीजन था। मिर्ज़ापुर की तरफ से आने वाली बोलेरो पडरी थाना क्षेत्र के ही पथरहा गाव से बारात लेकर लालगंज गई थी, जो की बारातियो को लेकर वापस लौटी थी। दोनो टक्कर हुये बुलेरो को पुलिस द्वारा घटना स्थल पर साइड लगवा दिया गया है, ताकि कोई सड़क जाम की स्थिति न रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के पास विवाह कार्यक्रम से लौट रही दो बुलेरो आमने सामने टकरा गई। इस घटना मे बोलेरो सवाल नौ लोग चोटिल हो गये।
जानकारी के अनुसार पडरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पहाड़ी के पास विवाह कार्यक्रम से भोर में लौट रहे दो बुलेरो में आमने सामने से गंभीर टक्कर हो गई। जिसमे जहाँ बुलेरो के परखचे उड़ गए और उसमें सवार लोगों में 9 लोग चोटिल हो गए।चोटीलो में 1-गोली 28 वर्ष पियुपर्वा थाना पडरी, अंकित 18 वर्ष मलईया का पुरा थाना पडरी, साहिल 10 वर्ष पडरी, धनंजय सिंह 16 वर्ष भतवारी थाना हालिया, सुनील सिंह 18 वर्ष विश्वनाथपुर देहात कोतवाली, सुदेश सिंह 44 मलईया का पूरा थाना पडरी, विद्वान सिंह 45 वर्ष निवासी अकसौली, अम्बिका सिंह 22 वर्ष निवासी मलइया का पूरा, विनय कुमार सिंह 24 वर्ष पथरहा पडरी, तेज सिंह 21 वर्ष पथरहा पडरी, विकास सिंह 34 वर्ष आदि लोग चोटिल हो गए।चोटिलो को पडरी पुलिस व 108 नम्बर ने इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। जहा इलाज के दौरान 3 लोगो को सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की चुनार की तरफ से आ रही बुलेरो पडरी थाना क्षेत्र के अकसौली गाव से बारात लेकर रावर्ट्सगंज गई थी। बोलेरो पियुपरवा अकसौली गाव निवासी ही रामजी हरिजन का था और चालक बुलेरो मालिक का बेटा गोली हरीजन था। मिर्ज़ापुर की तरफ से आने वाली बोलेरो पडरी थाना क्षेत्र के ही पथरहा गाव से बारात लेकर लालगंज गई थी, जो की बारातियो को लेकर वापस लौटी थी। दोनो टक्कर हुये बुलेरो को पुलिस द्वारा घटना स्थल पर साइड लगवा दिया गया है, ताकि कोई सड़क जाम की स्थिति न रहे।
अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के भरपुरा गाँव के समीप सड़क पर कर रहे युवक की अगयात वाहन की चपेट मे आने से मौत हो गयि। पुलिस ने शव को कबजे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुआरी कला गाव निवासी बब्बन पाल 38 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल पाल किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँचे पडरी पुलिस व 100 नंबर चोटिल को इलाज हेतु 108 नंबर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी भेजे। जहाँ युवक का प्राथमिक उपचार करने के वाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल मे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक भरपूरा क्षेत्र के किसी गाँव मे किसी के यहाँ विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गया था। पुलिस ने मृतक युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के भरपुरा गाँव के समीप सड़क पर कर रहे युवक की अगयात वाहन की चपेट मे आने से मौत हो गयि। पुलिस ने शव को कबजे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के महुआरी कला गाव निवासी बब्बन पाल 38 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल पाल किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँचे पडरी पुलिस व 100 नंबर चोटिल को इलाज हेतु 108 नंबर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरी भेजे। जहाँ युवक का प्राथमिक उपचार करने के वाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल मे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक भरपूरा क्षेत्र के किसी गाँव मे किसी के यहाँ विवाह कार्यक्रम में शामिल होने गया था। पुलिस ने मृतक युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बारात से लौट रही पिकप पलटी
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत रसौरा गाँव में बारात से वापस जा रहे पिकप पलट गई। जिस पर सवार 8 लड़के व चालक सुरक्षित है। किसी प्रकार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चालक अखिलेश निवासी अर्जुनपुर रानी चौकिया गांव में बारात लेकर बुधवार को गया था। गुरूवार की सुबह लगभग 10 बजे गद्दा व बेड सहित सामान को लेकर रसौरा में सड़क के बायी ओर पलट गया।
जिले के पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत रसौरा गाँव में बारात से वापस जा रहे पिकप पलट गई। जिस पर सवार 8 लड़के व चालक सुरक्षित है। किसी प्रकार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चालक अखिलेश निवासी अर्जुनपुर रानी चौकिया गांव में बारात लेकर बुधवार को गया था। गुरूवार की सुबह लगभग 10 बजे गद्दा व बेड सहित सामान को लेकर रसौरा में सड़क के बायी ओर पलट गया।
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पड़री थाना क्षेत्र के हुरुवा गांव के एक परिवार में किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हो गया। जिसमें सुर्यकांत दुबे पुत्र महादेव उम्र 22 वर्ष ने आवेश में आकर ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। घरवाले आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया। किंतु इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। हॉस्पिटल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़री थाना क्षेत्र के हुरुवा गांव के एक परिवार में किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हो गया। जिसमें सुर्यकांत दुबे पुत्र महादेव उम्र 22 वर्ष ने आवेश में आकर ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। घरवाले आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया। किंतु इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। हॉस्पिटल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
द्वारपूजा के समय गिरा बारजा, 9 घायल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पड़री थाना क्षेत्र के देवरी गांव में बारात दुअरे लगते समय अचानक बारजा गिरने से 3 लड़की व 6 महिलाये गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना के सम्बंध में बताया गया कि देवरी गांव निवासी रमाशंकर पाण्डेय के घर चन्दौली के चकिया क्षेत्र से बुधवार को बारात आई थी। रात मेद्वारपूजा के समय महिला छत पर चढ़ कर द्वारचार और द्वारपूजा देख रही थी कि तभी अचानक बारजा गिर पड़ा जिससे 3 लड़की 6 महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया, जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।
खड़ी ट्रक में बाइक सवार भीड़े, जीजा साले घायल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर में रोड के किनारे वाराणसी सोनभद्र हाईवे मार्ग पर खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर घाटमपुर पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये। राहगीरो की सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां दोनों घायलों का हल्के उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। घायल आशु दीक्षित पुत्र सूबेदार दीक्षित उम्र 22 वर्ष निवासी मीरापुर थाना अहरौरा व आनंद कुमार पुत्र लाल बहादुर उम्र 25 वर्ष निवासी टियरा थाना अदलहाट के निवाशी है, दोनों युवक एक दूसरे के रिश्तेदार है व जीजा साले है। ग्रामीणों की माने तो बुधवार को आशु का शादी था जिसके बाद से दोनों घर के काम काज और शादी में इतने व्यस्त थे कि आराम करने का मौका नहीं मिला। गुरुवार को वो किसी काम से जीजा साले बाजार आये हुवे थे तभी अचानक नींद आने से बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में भीड़ गयी।
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर में रोड के किनारे वाराणसी सोनभद्र हाईवे मार्ग पर खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर घाटमपुर पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये। राहगीरो की सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां दोनों घायलों का हल्के उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। घायल आशु दीक्षित पुत्र सूबेदार दीक्षित उम्र 22 वर्ष निवासी मीरापुर थाना अहरौरा व आनंद कुमार पुत्र लाल बहादुर उम्र 25 वर्ष निवासी टियरा थाना अदलहाट के निवाशी है, दोनों युवक एक दूसरे के रिश्तेदार है व जीजा साले है। ग्रामीणों की माने तो बुधवार को आशु का शादी था जिसके बाद से दोनों घर के काम काज और शादी में इतने व्यस्त थे कि आराम करने का मौका नहीं मिला। गुरुवार को वो किसी काम से जीजा साले बाजार आये हुवे थे तभी अचानक नींद आने से बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में भीड़ गयी।
रिहायशी मडहे मे अबुझ हाल मे आग लगा
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
लालगज थाना क्षेत्र के डागरकेरी गांव निवासी महानरायन यादव के रिहायशी मडहे मे अबुझ हाल मे गुरुवार को तीन बजे आग लगा गईजिससे हजारो का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य अन्दर सो रहे थे कि मकान से सटे मडहे मे आग लगने की जानकारी हुई आनन फानन मे ग्रमीणो के सहयोग से बाणसागर नहर से मशीन के सहारे आग बुझाया गया। किन्तु मडहे मे रखा भूसा अनाज सहित हजारो का गृहस्थी नुकसान हो गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
लालगज थाना क्षेत्र के डागरकेरी गांव निवासी महानरायन यादव के रिहायशी मडहे मे अबुझ हाल मे गुरुवार को तीन बजे आग लगा गईजिससे हजारो का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य अन्दर सो रहे थे कि मकान से सटे मडहे मे आग लगने की जानकारी हुई आनन फानन मे ग्रमीणो के सहयोग से बाणसागर नहर से मशीन के सहारे आग बुझाया गया। किन्तु मडहे मे रखा भूसा अनाज सहित हजारो का गृहस्थी नुकसान हो गया ।