मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल प्रांगण मे केक काट कर डॉक्टर्स डे मनाया गया। डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर की अध्यक्षता मे डॉक्टर्स डे पर आयोजित संगोष्ठी के माध्यम से सम्हिता सिद्धान्त, रचना शारीर, क्रिया शारीर, द्रव्य गुण, रोग निदान, रसा शास्त्र, अगद तंत्र, बाल रोग, प्रसूति तंत्र, स्वास्थ्य वृत्त कायचिकित्सा, पंचकर्मा, शालक्य तंत्र, शल्य तंत्र आदि विभागो के प्रोफेसर, एसोसिएट एवं सहायक प्रोफ़ेसरों डॉ अमित सिंह, डॉ आभा, डॉ रजनीश पाठक, डॉ अरविंद गौतम, डॉ सिद्धार्थ, डॉ प्रवीण राय, डॉ पीके सिंह, डॉ मनोज, डॉ दिलीप डॉ यशपाल, डॉ आकांक्षा, डॉ वीणा, डॉ आरती चौरसिया ने भाग ले कर आम जनसमाज मे चिकित्सकों को पहचान बनाने हेतु अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों के बारे मे चर्चा की। एपेक्स चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सभी चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की बधाई दी।