मिर्जापुर

नपाध्यक्ष ने रेलवे के एईइन को बरौंधा कचार और रोडवेज के पास गेट खोलने लिखा पत्रक

◆ बरसात और अमृत योजना के तहत बिछ रहे सीवर लाइन पाइप के कारण आवागमन हो जायेगा बाधित 
मीरजापुर।
  नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने रेलवे के एईइन को बरौंधा कचार और रोडवेज के पास गेट खोलने के खोलने के पत्रक लिखा। बता दे अमृत योजना के तहत नगर में कई जगह सीवर बिछाया जा रहा है।इसी क्रम में अमृत योजना के तहत रोडवेज तिराहा से होते हुए बरौंधा तक सीवर बिछाने का कार्य एक से दो दिन में प्रारंभ हो जायेगा। बारिश होने एवं सीवर का कार्य प्रारंभ होने के कारण रोडवेज से बरौंधा तक मार्ग पूरी तरह बाधित हो जायेगा।
इसी को देखते हुये नपाध्यक्ष ने जनहित में रोडवेज के पास और बरौंधा कचार के दोनों रेलवे गेट खोलने के लिये रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखा है।नपाध्यक्ष ने कहा कि सीवर लाइन बिछाने और मरम्मत तक ये मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। इसीलिए जनहित में रेलवे को दोनों गेट खोलने के लिये पत्र लिखा गया है। उम्मीद है जल्द ही दोनों गेट जनहित में खोल दिये जायेंगे।जिससे आमजन को वैकल्पिक रास्ता मिल जायेगा और उन्हें किसी भी असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!