घटना दुर्घटना

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, पति व दो बच्चे गंभीर

0 गाधीघाट से लेकर बथुआ फायर आफिस तक कोई स्पीड बेकर नही
0 सुबह शाम के समय जब सड़क खाली रहती है और पुलिसकर्मी नदारद, उस समय इस मार्ग पर ट्रक चालक तेज रफ्तार में निकलते हैं
मिर्जापुर।
रविवार को सुबह समय करीब 9.30 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 63 एम 9327 सवार सेवालाल पुत्र स्व0 रामदुलार उम्र करीब- 43 वर्ष, मुन्नी देवी पत्नी सेवालाल उम्र करीब-40 वर्ष, अनन्या पुत्री सेवालाल उम्र करीब-08 वर्ष, हिमांशू पुत्र सेवालाल उम्र करीब-05 वर्ष समस्त निवासीगण कमासीन थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 63 एटी 1497 से धक्का लग गया।
 सूचना पर थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार उपरोक्त को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मुन्नी देवी उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा अन्य घायलों का इलाज प्रचलित है। थाना कटरा पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
   वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद नितिन विश्वकर्मा ने बताया कि टृक वाले शहरी इलाके मे 60 की स्पीड मे टृक लेकर भागते है। गाधीघाट से लेकर बथुआ फायर आफिस तक कोई स्पीड बेकर नही है। सुबह शाम के समय जब सड़क खाली रहती है और पुलिसकर्मी नदारद रहते हैं उस समय इस मार्ग पर ट्रक चालक तेज रफ्तार में निकलते हैं जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है और यातायात पुलिस आम जनता की सुरक्षा को लेकर कोई सुबिधा नही दे पा रहीं है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!