मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फसल बीमा जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होने बताया कि यह रथ जनपद के सभी 12 विकास खण्डो में फसल बीमा जागरूकता के लिये यह रथ जायेगा और आडियो के माध्यम से भी फसल बीमा का महत्व बताया जायेगा।
उन्होने बताया कि यह रथ किसानो भाइयो को मौसम के अनुसार उनकी फसलो के बारे में जानकारी देगा। फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2022 हैं। उन्होने कहा कि जो किसान बीमा नही कराना चाहते है वै बैंक शाखाओ में उन्हें लिख कर देना होगा कि वह बीमा नही कराना चाहता हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तगर्त खरीफ/रबी वषर् 2021 में अपनी फसल का बीमा कराने वाले कृषको को क्षतिपूतिर् की धनराशि का प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, एच0डी0एफ0सी0 फसल बीमा कम्पनी से विनय यादव उपस्थित रहें।