0 8052 पौधो का किया गया रोपण
मिर्जापुर।
वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2022 का मिर्जापुर में शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान के कर कमलों से विन्धम फाल पर्यटन पार्क (दांती वन ब्लॉक) में पीपल, पाकड़, बरगद (हरि शंकरी पौधों) का रोपण कर के किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी सांसद, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण आमंत्रित रहे। जिन्होने समय से कार्यक्रम में शामिल होकर अपने हाथों से पौधरोपण किया।
इस अवसर पर शासन द्वारा पौधारोपण अभियान के लिए नामित नोडल अधिकारी श्रीमती कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव के द्वारा भी प्रतिभाग कर पौधारोपण किया गया।
साथ ही साथ जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपयुक्त मनरेगा सहित सभी लोगों ने रोपण कार्य में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभागीय नोडल अधिकारी ए पी सिन्हा एवं आर सी झा मुख्य वन संरक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर मंगलवार को 8052 पौधो का रोपण शाम तक पूर्ण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा वट वाटिका में पौधें रोपे गए। प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर पी एस त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी वन क्षेत्र में वन अधिकारी व एवं वन्य कर्मी वृक्षारोपण कार्य में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं और जनपद के लक्ष्य को सत प्रतिशत पूर्ण करने को कृत संकल्पित है।
पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत जनपद में 79 लाख 51 हजार पौधरोपण: राकेश सचान
मिर्जापुर।
प्रदेश में योगी सरकार के सौ दिन पूर्ण होने पर पैतीस करोड़ पौधरोपण के माध्यम से जन आंदोलन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। अष्टभुजा डाक बंगला में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि वन ही जीवन है। इस बात को कृतार्थ करते हुए योगी 2.0 सरकार के सौ दिन पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में मंत्रियों व अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त कर इस जन आंदोलन को प्रभावशाली बनाने का काम किया है। पांच जुलाई से इकत्तीस अगस्त तक चलने वाले इस महाभियान में जनपद में कुल 79 लाख 51 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जिसके लिए समस्त 28 विभागों के अलावा पार्टी के जनप्रतिनिधियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है। मंत्री ने पत्रकारों से भी इस योजना में जुड़ने की बात कही।
उन्होंने कहा कि आपलोगों के माध्यम से बड़ी संख्या में आमजनमानस भी जुड़ेंगे। जनपद में स्थित प्राकृतिक जल प्रपात विंढमफाल से शुरू हुए पौधरोपण कार्यक्रम के पश्चात जनपद में ब्लॉक स्तर पर पौधों का वितरण किया गया। मंत्री ने कहा पौधों को लगाने से अधिक आवश्यक है उनका संरक्षण। लापरवाही अथवा पौधों के नष्ट होने की जानकारी पर जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्यवाई भी सुनिश्चित होगी। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र, एसडीएम सदर, एसएलओ, सहायक सूचनाधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय इत्यादि लोग मौजूद रहे।