मिर्जापुर

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने संगमोहाल पर वाटर फाउंटेन का किया उदघाटन, भाजपा कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

◆ वाटर फाउंटेन से बढ़ेगी संगमोहाल तिराहे की शोभा,नगर के कई स्थानों पर नपाध्यक्ष ने लगवाया है वाटर फाउंटेन

◆ पन्द्रहवें वित्त से कराया गया संगमोहाल तिराहे का सुंदरीकरण कार्य

मीरजापुर।

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार की देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं,पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ नगर के संगमोहाल तिराहे पहुँचे।जहाँ नपाध्यक्ष ने पंद्रहवें वित्त से कराये गये संगमोहाल तिराहे का सुंदरीकरण कार्य और वाटर फाउंटेन का उदघाटन किया।बता दे मीरजापुर के प्रमुख मार्गों में से एक संगमोहाल तिराहे पर नपाध्यक्ष ने सुंदरीकरण कार्य के साथ ही वाटर फाउंटेन भी लगवाया है।जिससे संगमोहाल तिराहे की शोभा और बढ़ी है।चुकी मीरजापुर रेलवे स्टेशन और बस अड्डा से जब बाहर के यात्री जब नगर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें एक सुंदर तिराहा देखने को मिलेगा।

नपाध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि नगर में कई स्थानों पर सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है।भरुहना चौराहा, अमरावती चौराहा के सुंदरीकरण कार्य के साथ कोतवाली के गुदरी एवं कई पार्को में भी वाटर फाउंटेन लगाया है।जिससे इन चौराहों की खूबसूरती और बढ़े और मीरजापुर नगर के चौराहे अन्य शहरों के चौराहे के तरह सुंदर दिखे।नपाध्यक्ष ने कहा कि सुंदरीकरण कार्य के साथ कई पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार,पार्को का सुंदरीकरण कार्य किया गया है।अधिकारियों को संगमोहाल तिराहे पर सुबह तीन घन्टे और शाम को तीन घन्टे वाटर फाउंटेन चलाने के लिये निर्देशित किया गया है।मीरजापुर नगर में कई चौराहे को चिन्हित किया गया है जल्द ही इन चौराहे के भी सुंदरीकरण का कार्य कराया जायेगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पूर्वी मनीष गुप्ता दिनेश तिवारी,उमेश गुप्ता,ज्ञान चंद गुप्ता,अनूप दुबे,झगा गुरु ,प्रदीप सोनकर,विनोद पांडेय ,प्रीतम केशरवानी,बाबू राम गुप्ता,मण्डल महामंत्री पूर्वी श्याम सिंह,सोनू दुबे,व शिवांशु सिंह,रमेश यादव,विजय प्रजापति,हिमांशु अग्रहरी,अशोक जायसवाल,सागर गुप्ता,सुरेश साहू,संतोष मोदनवाल,विकाश चौबे, नितेश जायसवाल,राजकुमार साहू,संदीप जैन,संजय यादव,मुकेश गुप्ता,अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,नगर अभियंता विपिन मिश्रा,अवर अभियंता मनोज सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!