मिर्जापुर

एक परिवार को एक पेड़ लगाने की है आवश्यकता: नितिन विश्वकर्मा

मिर्जापुर। 
   भाजपा नगर मंडल पश्चिम के चोरवाबारी सेक्टर बूथ पर डा॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जंयती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्चन कर, वृक्षारोपण किया गया। आयोजीत कार्यक्रम मे नगर महामंत्री नितिन विश्वकर्मा ने कहा कि मीरजापुर नगर मे पेड़ पौधे गायब हो रहे है, पेड़ पौधो को हम सभी ने हटाकर पक्के घर तो बना लिए, लेकिन घर के सामने एक भी पेड़ नही लगाऐ। बरसात नही हो रही है, गर्मी बेतहाशा बढ़ गई है, पेड़ पौधो को काटकर घर मे एसी को जगह दे दी है।
    कहा कि धरती पर मानव को बचाना है, तो पेड़ पौधो को लगाना ही पडेगा, इसलिए जैसे हमने स्वच्छता को अपनाकर मीरजापुर नगर को स्वच्छ और सुंदर रखा है, वैसे ही एक परिवार एक पेड़ लगाने की आज की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि डा० श्यामा प्रसाद जी का पूरा जीवन देश को एक सूत्र मे बाधने को समर्पित था, उन्ही के बलिदान के कारण कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, अमर बलिदानी डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज भी जब जब और जहा जहा ये नारे गुजते है, की जंहा हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, तो वीर पुत्र की याद आ जाती है।
   जयन्ती एवं वृक्षारोपण मे मुख्य रूप से सेक्टर सयोजक पवन विश्वकर्मा, अंकित कुमार, बूथ अध्यक्ष, रूपचंन्द मौर्य, नरेश पृजापति, रोहीत कुमार, कृपा शंकर पटेल, महेन्द सोनकर, अरविन्द कुमार पाल, वंशधारी, अमरेश कुमार, शंकल लाल गुप्ता आदी प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!