भदोही।
बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र मीरजापुर आरपी सिंह द्वारा जनपद भदोही के थाना गोपीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गयाl सावन में शुरू होने वाली कावड यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
थाना गोपीगंज का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना गोपीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।
कार्यालय के अभिलेखों जैसे-अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में नियमानुसार विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
कस्बा गोपीगंज निर्धारित कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिये गये इस दौरान कावड़ यात्रा, सावन मेला, बकरीद, मोर्हरम त्यौहार को लेकर सतर्क रहते हुए सभी कार्यवाहियाॅ,तैयारियाॅ समय से पूर्ण कराने, धार्मिक स्थलों, मार्गो एंव अन्य संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कराने के निर्देश दिया गया। शोभा यात्रा, धार्मिक जुलुस अनुमति के बगैर न निकाली जाय। जनपद मे पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एंव थानाप्रभारी ज्यादा से ज्यादा लोग धर्म गुरुओं, सम्भ्रांत व्याक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन कर लोगो को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने की अपील करें। सोशल मीडिया का दुरुपयोग, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने आदि के संबंध में आम जनमानस को जागरुक किया जाय साथ ही माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती व ड्रोन कैमरो का भी उपयोग किया जाय। सांयकाल पुलिस बल द्वारा स्थान बदल-बदल कर फुट पेट्रोलिंग करने तथा वाहनों की चेंकिंग किये जाने के भी निर्देश दिये गये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक भदोही, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर, प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।