मिर्जापुर।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद मिर्जापुर के पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आगामी त्यौहार की तैयारियों के मद्देनजर अपराध समीक्षा बैठक किया गया। इस दौरान आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकरीद), श्रावण मास के अंतिम सोमवार व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिक्षेत्र के जनपदों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थलों, समस्त ईदगाहों /मस्जिदों में अता होने वाली नमाज, कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों, मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था व आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिस कर्मियों को दंगा नियत्रंण उपकरण व योजनाबद्ध तरीके के साथ ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देश दिए। ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार के मद्देनजर थाने स्तर पर जहां शांति समिति की बैठक आयोजित न की गयी हो तत्काल बैठक कर विवादित स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। शोभा यात्रा, धार्मिक जुलुस अनुमति के बगैर न निकाली जाय। जनपद मे पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी एंव थानाप्रभारी ज्यादा से ज्यादा लोग धर्म गुरुओं, सम्भ्रांत व्याक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन कर लोगो को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने की अपील करें। सोशल मीडिया का दुरुपयोग, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने आदि के संबंध में आम जनमानस को जागरुक किया जाय साथ ही माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती व ड्रोन कैमरो का भी उपयोग किया जाय। सांयकाल पुलिस बल द्वारा स्थान बदल-बदल कर फुट पेट्रोलिंग करने तथा वाहनों की चेंकिंग किये जाने के भी निर्देश दिये गये। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सकें। और त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सकेl
समीक्षा के दौरान जनपदों में कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने और जनपद में घटित घटनाओं की प्रगति प्राप्त करते हुये शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने अवैध खनन और अवैध शराब में पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये भूमाफिया,खनन माफिया,शराब माफिया और अन्य माफियाओं की सूची बनाकर उनके विरूद्ध गैंगस्टर,N.S.A और उनके अवैध कारनामों से अर्जित सम्पत्ति को जब्त करने के निर्देश दिये गये।महिला सम्बन्धी सभी अपराधों में तत्काल यथोचित कार्यवाही करने व ऐसे अपराधों मे घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए।
ऐसे महिला सम्बन्धी अपराधों मे प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।संगीन अपराधों एवं गैंगस्टर के सभी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का अग्रिम 05 दिवसों में अभियान चला कर जेल भेजने को निर्देशित किया गया और साथ ही साथ जनपद के सक्रिय अपराधी,टॉप-10 अपराधी,गैगों के लीडर व सदस्य,भूमाफिया,खनन माफिया,शराब माफिया,वन माफिया,शिक्षा माफिया,गौ तस्कर आदि की सूची बना कर इनकी गतिविधियों पर नज़र रखने हेतु व प्रत्येक अपराधी पर जनपद में उपलब्ध पुलिस बल को आवन्टित कर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराधियों के विरुद्ध जब्तीकरण की कार्यवाही कम होने पर असंतोष व्यक्त किया गया अपराध में सम्मिलित व्यक्तियों की सूची बनाकर जब्तीकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया।सभी जनपद प्रभारियों को अपने जनपद में बदल-बदल कर फुट पैट्रोलिंग करने,महिला सशक्तिकरण सम्बन्धित कार्यो को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने हेतु व लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान में व्यक्तिगत रूप से की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा करने व निर्धारित निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए और साथ ही साथ ओवरलोड के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान का गहनता से पर्यवेक्षण करते हुए ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध संयुक्त चेकिंग कराते हुए चालान व सीजर की कार्यवाही प्रभावी ढ़ंग से की जाए। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस बल अनवरत विजिबिलिटी एवं सक्रियता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, एवं समस्त थाना प्रभारीगण मौजूद रहे।