घटना दुर्घटना

सेल्फी लेने के चक्कर में चुनादरी पहाड़ से गिरकर चंदौली निवासी युवक की मौत 

0 डीएम एसपी द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद चोरी-छिपे पहुंचे थे 13 सैलानी
अहरौरा, मिर्जापुर। 
अहरौरा थाना क्षेत्र के खप्पर बाबा आश्रम के चुना दरी पहाड़ पर कुल 13 की संख्या में आये सैलानीयों में से सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों का पैर फिसल गया। दोनों चुनादरी कुंड में चले गए। इसमे से एक आरिफ खान पुत्र इस्लाम खान निवासी ग्राम गोपालपुर बसत 22 वर्ष नगर चन्दौली थाना मुगलसराय की मौत हो गयी। अरमान अंसारी पुत्र नासिर अंसारी निवासी गाजीपुर पहाड़ में फसे थे, इन्हें निकाला गया।
सूचना पाकर मौके पर पहूंचे थानाध्यक्ष संजय घटनास्थल पर पहुंचकर फंसे हुए युवक को सही सलामत निकाला गया। वहीं दूसरा युवक शव गोताखोरों के मदद से निकाला गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विगत दिनों हुए घटनाओं के मद्देनजर यहां पर सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा रखा है इसके बावजूद चुनादरी बन्द होने से सैलानी दूसरे जगह से चले गए हुए थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!