धर्म संस्कृति

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गुरु वंदना का कार्यक्रम आयोजित

0 डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों ने किया आयोजन 
मिर्ज़ापुर। 
नगर के भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा के पूर्वसंध्या पर गुरु वंदना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अज्ञानता से ज्ञान के पथ पर अग्रसर करने वाले महान व्यक्तित्व गुरु को नमन करते हुए आशीर्वाद ग्रहण किया।
    कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चन्द्र सर्राफ ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। माँ सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने आशीर्वाद लिया। माँ सरस्वती के पूजन के पश्चात विद्यालय के बच्चों ने एक एक कर विद्यालय के सभी अध्यापिकाओं का माल्यार्पण एवं तिलक कर उनके समक्ष श्रद्धा भाव अर्पित कर अपने उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद ग्रहण किया। बच्चों ने गुरु को शिक्षा देने एवं सुनहरे भविष्य के लिए तैयार करने के लिए कोटि कोटि नमन एवं वंदन किया।
विद्यालय की छात्राओं ने गुरु की आरती उतारकर उनके सुखी एवं अक्षय रहने की कामना की। गुरु से बच्चों ने अंधकार रुपी अज्ञानता को मिटाकर प्रकाश रुपी ज्ञान के पथ पर अग्रसर करने की प्रार्थना की जिससे वह बढे हुए मनोबल के साथ जीवन में सफल हो सकें। दिनेश चंद्र सर्राफ ने गुरु मंत्र देते हुए बच्चों से कहा की सच्ची लगन ,कड़ी मेहनत, ईमानदारी एवं विश्वास के साथ जीवन में कुछ भी हासिल करना असम्भव नहीं है। अगर मन में विश्वास रखते हुए सही दिशा में पूर्ण समर्पण के साथ प्रयास किया जाये तो मंजिल मिलना तय है।
डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने बच्चों से जीवन के प्रथम गुरु माता – पिता के चरण स्पर्श कर उनके प्रति श्रद्धा भाव अर्पित करने की अपील की और कहा की जीवन में सदैव गुरु का सम्मान करना चाहिए , गुरु से बड़ी न तो कोई शक्ति है और न ही कोई भक्ति है।उनकी दी हुई शिक्षा को जीवन में अपनाकर ही जीवन सफल हो सकता है। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रीति सर्राफ,करिश्मा केसरवानी, आकांक्षा मिश्रा, श्वेता दुबे, सुमन पांडेय, नीतू गुप्ता, तनूजा जायसवाल, अनामिका सिंह, विशाखा श्रीवास्तव, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता, राजकुमार कसेरा आदि लोग उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!