मिर्जापुर

मुख्य विकास अधिकारी ने हलिया विकास खण्ड के अपूर्ण आवासो का किया निरीक्षण

सभी अपूर्ण आवासों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने का दिया निर्देश

मीरजापुर।  मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड हलिया के ग्राम पंचायत मधवार में वर्ष 2021-22 के अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी एण्डी0ओ0 पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इस ग्राम में वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कुल 18 प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण हैं। रेण्डम के आधार पर कुल 07 आवासों के सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान 18 लाभार्थियों में से 07 आवासों का सत्यापन किया गया। तेरसी पत्नी श्यामलाल नींव की खुदाई, रितवा पत्नी महेन्द्र गड्ढा खुदाई प्रारम्भ, सरोज पत्नी अमरजीत नींव स्तर तक, लीलावती पत्नी कमलेश अनारम्भ, सुनीता देवी पत्नी सुरेश कार्य बन्द, रामरती पत्नी बबुन्दर आज से नींव की खुदाई, सुनीता पत्नी जगेश्वर, 4 फीट दिवाल कार्य बन्द उपस्थित लाभार्थियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि पानी के अभाव में आवास नहीं बनाया जा सका है। अब बरसात आ गया है, पानी उपलब्ध होने पर आवास पूर्ण करा लिया जायेगा। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन सभी 18 लाभार्थियों को प्रेरित करते हुये सभी आवासों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा प्रति दिन की रिपोर्ट भी सचिव से प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। इसके अतिरिक्त यदि सम्बन्धित लाभार्थियों द्वारा आवास का निर्माण नहीं कराते हैं तो शासकीय धनराशि का दुरूपयोग मानते हुये उनके विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज कराकर आवास की सम्पूर्ण धनराशि की वसूली कराना सुनिश्चित करें।

 

विकास खण्ड हलिया के सभागार में वर्ष 2021.22 में अवशेष आवासों की धियार समझा की गयी। समीक्षा के दौरान सम्बन्धित सचिवों के द्वारा बताया गया कि अधिकतर आवास भूमि विवादए भूमि उपलब्ध न होने अथवा सम्बन्धित लाभार्थी के द्वारा गांव से पलायन करने के कारण ही जावास अपूर्ण है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे प्रकरणों को स्वयं देखें तथा यदि इस प्रकार की समस्या है तो इसका समाधान कराते हुये सभी अपूर्ण आवासों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण करायें। यदि किसी कारण से किसी लाभार्थी का आवास नहीं बन पा रहा है तो उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर आवास को सम्पूर्ण धनराशि की वसूली नियमानुसार फराना सुनिश्चित करें तथा अपूर्ण आवासों के प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करते हुये अधोहस्ताक्षरी को स्वयं अवगत करायें वर्ष 2022.23 में प्राप्त मुख्यमंत्री ध् प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का शत.प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं जी0ओ0 टैग करने हेतु सभी सचिव को निर्देशित किया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि सम्बन्धित लाभार्थी के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध होण् भूमि का विवाद न हो तथा अन्य किसी दूसरे ग्राम का निवासी न हो। ग्राम पंचायत भटवारी में जिला उद्यान अधिकारी, मीरजापुर एवं ग्राम प्रधान नटवारी के साथ बांस का पौधरोपण किया गया। इसके पश्चात् भटयारी में ट्रैगन फ्रूट का निरीक्षण किया गया। मौके पर ड्रैगन फ्रूट के सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह पीलर लगा हुआ है, जिसके ऊपर तार की जाती लगाकर पौधा जमीन से ऊपर रहने की व्यवस्था की गयी है। गटकार्य माँघो पर पाया गया।

मीरजापुर विन्ध्याचल महायोजना 2031 के सम्बन्ध 19.07.2022 से 28.07.2022 तक जन सामान्य से प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव की सुनवाई हेतु तिथि निर्धारित

मीरजापुर।  नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण श्री विनय कुमार सिंह ने सर्व साधारण को अवगत कराते हुये कहा है कि मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकारण द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत जी0आई0एस0 आधारित मीरजापुर महायोजना 2381 (घारूप) के सम्बन्ध में जनसामान्य से आपत्ति / सुझाव दिनांक 01.04.2022 से 18.05.2022 तक मांगे गए थे। जिसके क्रम में कुल 3562 आपत्ति / सुझाव प्राप्त हुए हैं। जन सामान्य से प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों की सुनवाई हेतु दिनांक 19.07.2022 से 28.07.2022 तक की तिथियों निर्धारित की गई। प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई जुबली इण्टर कालेज, एमईपट्टी सिविल लाईन रोड मीरजापुर स्थित समागार में गठित समिति के समक्ष की जाएगी। आपत्ति एवं सुनवाई हेतु निर्धारित तिथियों निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया कि आपत्तियो का क्रमांक 01 से 450 तक आपत्तियो की कुल संख्या 450 की सुनवाई दिनांक 19.07.2022 को की जायेगी। इसी प्रकार क्रमांक 450 से 900 तक कुल आपत्ति संख्या 450 20.07.2022, क्रमांक संख्या 901 से 1350 कुल आपत्तियो की संख्या 450 दिनांक 21.07.2022, क्रमांक 1351 से 1800 कुल आपत्तियो की संख्या 450 दिनांक 22.07.2022, क्रमांक 1801 से 2250 तक कुल आपत्तियो की संख्या 450 दिनांक 23.07.2022, क्रमांक 2251 से 2700 तक कुल आपत्तियो की संख्या 450 दिनांक 25.07.2022, क्रमांक 2701 से 3150 तक कुल आपत्तियो की संख्या 4500 दिनांक 26.07.2022 तथा क्रमांक 3151 से 3552 तक कुल आपत्तियो की संख्या 402 दिनांक 27.07.2022 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी हैं।
उन्होने बताया कि समस्त आपत्ति / सुझावकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने क्रमांक के अनुसार निर्धारित तिथियों पर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 04ः00 बजे तक अपनी आपत्ति / सुझाव के में समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने हेतु साक्ष्यों सहित उपस्थित होने का कष्ट करें। ऐसे आवेदक को सुनवाई तिथि पर उपस्थित नहीं हो पा रहे हो उन सभी आपत्ति /सुझावकर्ताओं की सुनवाई दिनांक 28.07.2022 को प्रातः 10ः30 से 04ः00 बजे तक की जाएगी।

भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र Unique Disability ID बनाये के सम्बन्ध में मांगा गया आवेदन

मीरजापुर। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्री राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि भारत सरकार द्वारा विगत दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र Unique Disability ID बनाया जा रहा है। यू0डी0आई0डी0 कार्य दिव्यांगजनों के लिए एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र है। दिव्यांगजनों को सभी सरकारी सहायता जैसे दिव्यांगजन पेंशन, रोडवेज पास, रेलवे पास आदि सुविधा इसी कार्य के माध्यम से प्रदान की जायेगी। सभी सरकारी सहायता प्राप्त करने हेतु सभी दिव्यांगजनों को यह कार्ड 30 जुलाई 2022 तक बनवाना अनिवार्य है। दिव्यांगजन गुण्डी0आई0कार्ड बनवाये जाने हेतु दिव्यांगजन अपने समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, चिकित्सा प्रमाण पत्र मोबाइल नं0 के साथ अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र (सी0एस0सी0) पर जाकर वेब साइटhttp:// www-swavlambancard-gov-in पर अनलाइन आवेदन कराकर अपना विशिष्ट पहचान पत्र ( Unique Disability ID) बनवा सकते हैं। अतएव समस्त दिव्यांगजन एक सप्ताह में यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु आन लाईन आवेदन किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यदि किसी दिव्यांगजन के यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनने में। समस्या आ रही है तो तुरन्त अपने समस्त अभिलेख के चाप हस्ताक्षरी कार्यालय में सम्पर्क डी0आई0डी0 कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें।

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन पुरस्कार हेतु करे आनलाइन आवेदन

मीरजापुर। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी श्री राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन व्यक्तियों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं / सेवायोजकों को निम्नलिखित श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। दक्ष दिव्यांग कर्मचारी / स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्यध्राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये राज्य, प्रेरणास्त्रोत हेतु राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार।, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये राज्य /राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार। दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालकध्बालिका हेतु राज्य , राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ बेल प्रेस के लिये राज्य / राष्ट्रीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकल बेबसाइट हेतु राज्यध्राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिये राज्य ध् राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार। राज्य पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप विभाग की वेबसाईट http://uphwd-gov-in पर उपलब्ध है। उन्होने बताया कि आपको कार्यालय में कार्यरत उक्त पुरस्कार हेतु पात्र दिव्यांग व्यक्तियों/दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों / संस्थाओं एवं सेवायोजकों को के आवेदन पत्र की समस्त औपचारिकता पूर्ण कर तीन प्रतियों में अपने स्तर से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही कर आपकी पत्रावली निदेशालय को प्रेषित किया जा सके।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!