अहरौरा, मिर्जापुर।
क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अहरौरा का बुधवार की दोपहर में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के पहुंचने से पूरे सीएचसी हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने आपात कालीन कक्ष ,उपस्थिति रजिस्टर, दवाखाना, वार्ड, टीकाकरण आदि का निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों मौजूदगी की जांच करने के दौरान डार्क रूम सहायक सहित सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। अहरौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने सर्वप्रथम दवाखाना का निरीक्षण किया। वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया। काउंटर पर दवा लेने आये मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर साफ-सफाई, वाटर कूलर और व्यवस्था, टीकाकरण, आपात कालीन कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी और उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएचसी में बन रहे 30 बेडो वाली कोविड अस्पताल उसमे क्षेत्रीय गिट्टी व सामग्री का उपयोग हो रहा था जिससे सीएमओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सामग्री का विडियो बनवाकर, तत्काल जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा, सामग्री में गलत पाया गया तो ठीकेदार के ऊपर कार्यवाही की जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आज अहरौरा सीएचसी का निरीक्षण किया गया, जिसमें साफ सफाई को विशेष ध्यान देने को कहा गया और गर्मी के समय मे वाटर कूलर की प्रतिदिन चालू रहे और कहा कि सीएचसी में हो रहे निर्माण में क्षेत्रीय गिट्टी को उपयोग हो रहा था जिससे सामग्री की वीडियो बनवाकर जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा और हाईवे पर हो रहे अक्सर एक्सीडेंट, सीएचसी में सुविधा न होने के वजह रेफर कर जाता हैं।
उसके लिए जल्द हाइवे पर कहि 5 एकड़ की भूमि मिलेगी तो वहां बहुत अच्छा अस्पताल बनेगा जिसमे सभी विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डॉ. हरिश्चन्द्र, डॉ. सुनील सिंह, फार्मासिस्ट शिवकांत त्रिपाठी, राजेश सिंह सहित सभी चिकित्सक कर्मचारी मौजूद मिले।