0 वृद्धा आश्रम के 50 वृद्धों को खाद्य सामग्री और 5 एमरजैंसी लाइट वितरित की
0 इनरव्हील हाट में लगा उत्पादों का स्टॉल
मिर्जापुर।
बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर के तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नारघाट पर किया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सचिव पूजा अग्रवाल द्वारा अध्यक्षा अपराजिता सिंह को कालर पहना कर किया गया। प्रार्थना एवं अतिथि स्वागत के बाद सांस्कृतिक संध्या का आरंभ इनरव्हील हाट से किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्टाल जैसे हस्त निर्मित राखियां, इको फ्रेंडली दिए, बंदनवार, रंग बिरंगी दुपट्टे, कुर्तियां, मसाले, अचार, नमकीन, शिकंजी आदि के स्टाल लगाए गए। जिसका आनंद घाट पर आने वाले सभी लोगों ने लिया।
तत्पश्चात क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह के द्वारा बहुत ही सुंदर सत्संग प्रस्तुत किया गया। पश्चात गंगा जी की आरती की गई। जिसका आरंभ आज के इस पावन दिवस के साथ किया गया और आने वाले समय में यह प्रतिज्ञा ली गयी कि इस घाट पर गंगा आरती नियमिता रोज की जाएगी।
इसके साथ ही इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर के द्वारा एक और प्रोजेक्ट किया गया, जिसमें वृद्धा आश्रम से आए लगभग 50 वृद्धों को फल, नमकीन, जूस वितरित किया गया।
साथ ही उनके दैनिक दिनचर्या में काम आने वाली 5 एमरजैंसी लाइट भी दी गई। यह वृद्धों को सत्संग में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया था, जिससे उनको उनके जीवन में कुछ अलग अभिव्यक्ति हो। इस कार्यक्रम में कमिशनर योगेश्वर राम मिश्रा, डीआईजी आरपी सिंह, पीएसी इंचार्ज दिनेश पांडेय, एसपी सिटी संजय वर्मा, सीओ सिटी प्रभात तथा शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति क्लब सदस्याएं एवं अन्य अतिथि गण शामिल हुए।