अहरौरा, मिर्जापुर।
नगर पालिका कार्यालय अहरौरा में शुक्रवार को 24 आसरा आवास लाभार्थियों को आवास का आवंटन किया गया। इस दौरान चयनीत लाभार्थियों को आसरा आवास पर कब्जा भी दिलाया गया। लगभग 1 वर्षों से लाभार्थी आसरा आवास के लिए परेशान नजर आ रहे थे। आज नगर पालिका कार्यालय में ईओ नवनीत सिंह, डूडा की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव व सभासद आनंद कुमार कृष्ण कुमार ने डूडा आवास लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपा और कब्जा दिलाया।
सभासद आनंद कुमार ने बताया की बेघर हुए लोगों को पक्का छत मुहैया करा दिया गया है जिससे काफी हद तक ऐसे गरीब तबके के लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी जो खुले आसमान के नीचे या किसी अन्य किराए के मकान में रहने को मजबूर हुआ करते थे ईओ नवनीत सिंह ने बताया की आवास में सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इस दौरान लाभार्थियों को बिजली का कनेक्शन लेना पड़ेगा पानी का व्यवस्था पहले से मौजूद है।
डूडा के परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया की सर्वे के दौरान लाभार्थियों का चयन किया गया है जो आवास पट्टी कला में बने हैं वह लाभार्थियों को उनके उम्र के हिसाब से भूतल प्रथम तल उदित ऊदल का वितरण किया गया है, इसमें किसी प्रकार की कोई अनदेखी नहीं की गई है उन्होंने बताया कि पूर्व में जो आवास का आवंटन किया जा चुका है। उसकी फिर से जांच कराई जाएगी और जो अपात्र पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।