मिर्जापुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में 1 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाने का कार्यक्रम तय किया गया है ।कार्यक्रम की रूपरेखा के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खंडों के सभी न्याय पंचायतों में कम से कम 3 विद्यालयों में कार्यक्रम किया जाना है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में नया पंचायत वार टोली का गठन किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए परिवार के सदस्य और शहीद सैनिक के परिवार के सदस्य को भी सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।
भारत माता के चित्र को स्थापित करते हुए दीप प्रज्वलन पुष्प तथा माल्यार्पण करते हुए शोभा यात्रा निकाले जाने का कार्यक्रम रखा गया है। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में देशभक्ति के नारे तथा देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा।
राष्ट्रहित शिक्षक तथा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अमृत महोत्सव के बारे में अधिक से अधिक विद्यालयों में कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों तथा समाज मैं स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से परिचित कराना तथा बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास करना मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजनाथ तिवारी, सहसंयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, आरती कटियार, राकेश मौर्या, दीपक कुमार सिंह, रमाकान्त दुबे, मनोज त्रिपाठी, दयानंद मिश्रा, मनोज दुबे, अनिल प्रकाश द्विवेदी, सर्वेश त्रिपाठी, प्रज्ञा मिश्रा, राघवेंद्र शुक्ला, कौशल प्रजापति, ओम प्रकाश, विवेक पांडे, महेश दुबे, अरुण शुक्ला, प्रीति दुबे, श्रद्धा सिंह अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।