जन सरोकार

बैंक आफ बडौदा शाखा में किसान ऋण वितरण शिविर का  आयोजन

0 ₹9.6 करोड़ के ऋण की की गयी स्वीकृति
चुनार, मिर्जापुर।
बैंक आफ बडौदा शाखा चुनार द्वारा शनिवार को किसान ऋण वितरण का आयोजन सहायक महाप्रबंधक अंचल कार्यालय लखनऊ जितेंद्र कुमार सिंह के आतिथ्य मे आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ने अपने संवोधन के दौरान किसानों को डिजिटल लेनदेन के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
   सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि किसानों एवं नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा लगातार कार्य कर रही है। किसानों को बैंक अपने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही है ताकि किसान खुद को आत्मनिर्भर बना सकें।
    तत्पश्चात क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा 9.6 करोड़ के ऋण की स्वीकृति किया गया, जिसमें 7.3 करोड़ रुपये ऋण की अदायगी भी कर दी गई। इसी क्रम में  उप क्षेत्रीय प्रमुख वाराणसी हरि शंकर सिंह ने भविष्य मे बैंक आफ बडौदा द्वारा किसानों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
    इस दौरान वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री प्रकाश पाण्डेय, वेद प्रकाश सिंह, जनपद मीरजापुर बैंक आफ बडौदा के समस्त शाखा प्रबंधक एवं भारी संख्या मे किसान व बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!